ETV Bharat / state

भिवानी में अवैध अकादमी और गैर मान्यता स्कूलों पर कार्रवाई की मांग, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया अल्टीमेटम - ACTION ON BHIWANI ILLEGAL ACADEMY

भिवानी में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने अवैध अकादमी और गैर मान्यता स्कूलों पर कार्रवाई की मांग की है.

Action on Bhiwani illegal academy
भिवानी में अवैध अकादमी पर एक्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 5, 2025 at 2:29 PM IST

Updated : April 5, 2025 at 3:43 PM IST

3 Min Read

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में चल रही अवैध अकादमी को लेकर शिक्षा विभाग भिवानी सख्त नजर आ रहा है. भिवानी में 87 अवैध अकादमी और 76 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, विभाग ने अवैध अकादमी और गैर मान्यता स्कूलों को चिन्हित कर नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया है. निजी स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल सबसे बेहतर माध्यम साबित होते हैं. जहां बच्चा पढ़ने के अलावा खेलने व अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपना विकास कर पाता है.

वहीं, उन्होंने प्राइवेट स्कूलों द्वारा नियमों से अधिक फीस, वर्दी व प्राइवेट पब्लिशर की किताबों का बोझ स्कूली बच्चों के अभिभावकों पर डाले जाने पर कहा कि इस मामले में कोई भी शिकायत मिलती है, तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ऑनलाइन कोर्स का भी किया विरोध: प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने कहा कि यदि 10 अप्रैल तक भिवानी जिला की 87 अकादमी व 76 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों व अकादमियों के साथ ही कुछ संस्थाएं व शिक्षक स्कूली बच्चों को नॉन अटेंडिंग होने का फायदा उठाकर उन्हें ऑनलाइन कोर्स के पैकेज बांटते हैं. प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन इसका भी विरोध जताते हैं. क्योंकि मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से बच्चों का विकास रुकता है.

'हरियाणा शिक्षा विभाग करेगी कार्रवाई': बच्चे सिर्फ किताबी कीड़ा न रहे, इसके लिए उन्हें अपने अध्यापकों व सहयोगियों से मिलकर ही शिक्षा लेनी चाहिए. ताकि उसका सही व्यक्तित्व विकास हो सके. वहीं, उन्होंने कहा कि सीबीएसई व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में डमी एडमिशन कराने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

अवैध अकादमी और स्कूलों पर कार्रवाई की मांग (Etv Bharat)

'3 बजे के बाद दी जाएगी कोचिंग': प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने कई राज्यों में काम करने वाले बड़ी अकादमी के नाम लेते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कानून के अनुसार कोई भी अकादमी सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कोचिंग नहीं दे सकती. भले ही उसके पास सरकार से मान्यता हो. ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों को सरकारी या निजी स्कूलों में भेजें. ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने हिसार में शुरू की साइक्लोथॉन 2.0, साइकिल चलाकर दिया नशामुक्ति का संदेश, सांसद जेपी को दिया न्योता

ये भी पढ़ें: क्या आप भी बना रहे हैं घिबली आर्ट ? तो हो जाएं सावधान, चंडीगढ़ पुलिस की ये एडवाइजरी पढ़ उड़ जाएंगे होश

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में चल रही अवैध अकादमी को लेकर शिक्षा विभाग भिवानी सख्त नजर आ रहा है. भिवानी में 87 अवैध अकादमी और 76 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, विभाग ने अवैध अकादमी और गैर मान्यता स्कूलों को चिन्हित कर नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया है. निजी स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल सबसे बेहतर माध्यम साबित होते हैं. जहां बच्चा पढ़ने के अलावा खेलने व अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपना विकास कर पाता है.

वहीं, उन्होंने प्राइवेट स्कूलों द्वारा नियमों से अधिक फीस, वर्दी व प्राइवेट पब्लिशर की किताबों का बोझ स्कूली बच्चों के अभिभावकों पर डाले जाने पर कहा कि इस मामले में कोई भी शिकायत मिलती है, तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ऑनलाइन कोर्स का भी किया विरोध: प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने कहा कि यदि 10 अप्रैल तक भिवानी जिला की 87 अकादमी व 76 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों व अकादमियों के साथ ही कुछ संस्थाएं व शिक्षक स्कूली बच्चों को नॉन अटेंडिंग होने का फायदा उठाकर उन्हें ऑनलाइन कोर्स के पैकेज बांटते हैं. प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन इसका भी विरोध जताते हैं. क्योंकि मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से बच्चों का विकास रुकता है.

'हरियाणा शिक्षा विभाग करेगी कार्रवाई': बच्चे सिर्फ किताबी कीड़ा न रहे, इसके लिए उन्हें अपने अध्यापकों व सहयोगियों से मिलकर ही शिक्षा लेनी चाहिए. ताकि उसका सही व्यक्तित्व विकास हो सके. वहीं, उन्होंने कहा कि सीबीएसई व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में डमी एडमिशन कराने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

अवैध अकादमी और स्कूलों पर कार्रवाई की मांग (Etv Bharat)

'3 बजे के बाद दी जाएगी कोचिंग': प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने कई राज्यों में काम करने वाले बड़ी अकादमी के नाम लेते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कानून के अनुसार कोई भी अकादमी सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कोचिंग नहीं दे सकती. भले ही उसके पास सरकार से मान्यता हो. ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों को सरकारी या निजी स्कूलों में भेजें. ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने हिसार में शुरू की साइक्लोथॉन 2.0, साइकिल चलाकर दिया नशामुक्ति का संदेश, सांसद जेपी को दिया न्योता

ये भी पढ़ें: क्या आप भी बना रहे हैं घिबली आर्ट ? तो हो जाएं सावधान, चंडीगढ़ पुलिस की ये एडवाइजरी पढ़ उड़ जाएंगे होश

Last Updated : April 5, 2025 at 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.