धमतरी: शहर के भीतर और आउटर में भारी भरकम होल्डिंग लगाकर रखें गए अवेयर होर्डिंग पर नगर निगम का मंगलवार को बुलडोजर चला. जानकारी के अनुसार नगर निगम की ओर से करीब 30 बड़े-बड़े होर्डिंग्स जो अवैध रूप से लगे हुए हैं उनका लिस्ट तैयार किया गया है.
धमतरी में होर्डिंग्स पर कार्रवाई़: शहर की खूबसूरती और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम धमतरी ने अवैध होर्डिंग्स और विज्ञापन बोर्डों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. विशेष अभियान के तहत निगम की टीम ने घड़ी चौक से अर्जुनी चौक तक दर्जनों बड़े होर्डिंग्स, बैनर और फ्लेक्स हटाए. इस दौरान सार्वजनिक स्थलों, मुख्य मार्गों और चौराहों से सैकड़ों अनधिकृत विज्ञापन सामग्रियों को हटाया गया.

धमतरी नगर निगम का बुलडोजर: नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में कई बार चेतावनी और नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कुछ व्यापारियों और संस्थानों ने नियमों की अनदेखी करते हुए बिना अनुमति के बोर्ड लगा दिए थे. इससे शहर की स्वच्छता पर असर पड़ रहा था, साथ ही यह यातायात के लिए भी जोखिमपूर्ण हो गया था. लगातार मिल रही शिकायतों और निरीक्षण के बाद निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए यह अभियान चलाया.

नगर निगम के द्वारा सर्वेक्षण कर लिस्ट तैयार की गई है. 30 लोगों की लिस्ट बनी है. जमीन पर लगे होर्टिंग्स में 24 लोगों का नाम सामने आया. अभी 6 पर कार्रवाई की. छत में लगाए गए होर्डिंग्स पर भी कार्रवाई की जाएगी. -शेर खान, सहायक राजस्व निरीक्षक, नगर निगम
निगम आयुक्त प्रिया गोयल, उपायुक्त पीसी सार्वा ने आमजन से अपील की है कि वे विज्ञापन के लिए तय प्रक्रिया और नियमों का पालन करें. बिना अनुमति किसी भी प्रकार के प्रचार सामग्री न लगाएं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही नियमित रूप से की जाएगी. यह पहल शहर को साफ, सुरक्षित और व्यवस्थित रखने की दिशा में अहम मानी जा रही है.