कानपुर: IIT कानपुर में पीएचडी की छात्रा से यौन शोषण के आरोपी निलंबित एसीपी मोहसिन खान को अब आईआईटी कानपुर ने अपने पीएचडी पाठ्यक्रम से निष्कासित कर दिया है. आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों ने निर्देश दिए हैं कि तत्काल प्रभाव से एसीपी मोहसिन खान के सभी दस्तावेजों को भी आईआईटी कानपुर से हटा दिया जाए.
11 अप्रैल को मोहसिन को पत्र के माध्यम से उनके टर्मिनेशन की जानकारी भी दे दी गई. कुछ माह पहले आरोपी एसीपी मोहसिन खान ने आईआईटी कानपुर में साइबर सब्जेक्ट में पीएचडी के लिए आवेदन किया था. जिसमें उनका आवेदन स्वीकार करते हुए प्रवेश दे दिया गया था. हालांकि, संस्थान में पीएचडी की एक छात्रा से मोहसिन खान का नाम जुड़ा था. छात्रा ने उसके बाद यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाना में लगातार दो एफआईआर दर्ज कराई थी.
आईआईटी कानपुर से जुड़े इस चर्चित मामले में कुछ समय पहले पीएचडी छात्रा ने यूपी के डीजीपी को मेल कर अपनी पूरी बात बताई थी. साथ ही कई साक्ष्य भी सौंप थे. उसके बाद मुख्यालय से ही आरोपी एसीपी मोहसिन खान को निलंबित कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से निलंबन की कार्रवाई के बाद अब आईआईटी कानपुर ने भी आरोपी एसीपी मोहसिन को अपने संस्थान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है.
आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों का यह भी कहना था कि एसीपी मोहसिन लंबे समय से आईआईटी कानपुर से संपर्क में भी नहीं थे. इसलिए फैसला लिया गया है. वहीं उनके टर्मिनेशन की पुष्टि आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने की है.