ETV Bharat / state

बिहार में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, घर में घुसकर चेहरे पर फेंका तेजाब - ACID ATTACK IN BEGUSARAI

बेगूसराय में बीजेपी नेता की बेटी पर एसिड अटैक हुआ है. इस हमले में छात्रा का चेहरा और हाथ बुरी तरह से झुलस गया है.

acid attack in begusarai
बेगूसराय में युवती पर एसिड से हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 6, 2025 at 1:23 PM IST

Updated : April 6, 2025 at 2:44 PM IST

2 Min Read

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में छात्रा पर उस वक्त एसिड से हमला हुआ, जब वह रात को सो रही थी. सोए अवस्था में अज्ञात बदमाशों ने एसिड फेंक दिया, जिससे छात्रा घायल हो गई. अचानक से हुई इस घटना के बाद लड़की चीखने-चिल्लाने लगी. जिसके बाद परिवार के लोगों की नींद टूटी और पीड़िता को इलाज के लिए आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम लेकर गए. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 की है.

सोने के दौरान लड़की पर तेजाब से हमला: पीड़िता की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है. लड़की के पिता बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बताए जा रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग लड़की से मिलने निजी अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि लड़की बीती रात अपने घर में मच्छरदानी के अंदर सोई हुई थी. सोए अवस्था में अज्ञात अपराधी ने एसिड फेंक दिया, जिससे छात्रा घायल हो गई. घटना शनिवार की रात 2 बजे की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

क्या बोले पीड़िता के पिता?: इस घटना के संबंध में लड़की के पिता ने बताया कि बीती रात जब लड़की सोई थी, तभी अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, बावजूद इसके पता नहीं किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

"घटना दो बजे की है. बच्ची चिल्लाई कि पापा उठिये-उठिये. जब गए तो बोली कि चेहरे पर जलन हो रही है. हमलोगों को समझ में ही नहीं आया कि क्या हुआ. उसकी मां जब उसके चेहरे को पानी से धो रही थी, तब हाथ पर भी नजर गई. ध्यान से देखने पर समझ में आ गया कि किसी ने तेजाब फेंक दिया है. किसी से कोई दुश्मनी नहीं है."- पीड़िता के पिता

तफ्तीश में जुटी पुलिस: पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. पुलिस ने सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में बखरी थाना कांड संख्या 113/धारा-118(2) बीएनएस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ प्रेम प्रसंग नहीं, भूमि विवाद में भी होता है 'छपाक'

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में छात्रा पर उस वक्त एसिड से हमला हुआ, जब वह रात को सो रही थी. सोए अवस्था में अज्ञात बदमाशों ने एसिड फेंक दिया, जिससे छात्रा घायल हो गई. अचानक से हुई इस घटना के बाद लड़की चीखने-चिल्लाने लगी. जिसके बाद परिवार के लोगों की नींद टूटी और पीड़िता को इलाज के लिए आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम लेकर गए. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 की है.

सोने के दौरान लड़की पर तेजाब से हमला: पीड़िता की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है. लड़की के पिता बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बताए जा रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग लड़की से मिलने निजी अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि लड़की बीती रात अपने घर में मच्छरदानी के अंदर सोई हुई थी. सोए अवस्था में अज्ञात अपराधी ने एसिड फेंक दिया, जिससे छात्रा घायल हो गई. घटना शनिवार की रात 2 बजे की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

क्या बोले पीड़िता के पिता?: इस घटना के संबंध में लड़की के पिता ने बताया कि बीती रात जब लड़की सोई थी, तभी अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, बावजूद इसके पता नहीं किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

"घटना दो बजे की है. बच्ची चिल्लाई कि पापा उठिये-उठिये. जब गए तो बोली कि चेहरे पर जलन हो रही है. हमलोगों को समझ में ही नहीं आया कि क्या हुआ. उसकी मां जब उसके चेहरे को पानी से धो रही थी, तब हाथ पर भी नजर गई. ध्यान से देखने पर समझ में आ गया कि किसी ने तेजाब फेंक दिया है. किसी से कोई दुश्मनी नहीं है."- पीड़िता के पिता

तफ्तीश में जुटी पुलिस: पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. पुलिस ने सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में बखरी थाना कांड संख्या 113/धारा-118(2) बीएनएस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ प्रेम प्रसंग नहीं, भूमि विवाद में भी होता है 'छपाक'

Last Updated : April 6, 2025 at 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.