ETV Bharat / state

तांत्रिक बनकर युवक ने घर में ली एंट्री; महिला और नाबालिग बेटी से अश्लील हरकत करने का आरोप, आरोपी हिरासत में - ALIGARH NEWS

पीड़िता ने 30 हजार रुपये ठगने का भी लगाया आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 5, 2025 at 8:25 PM IST

3 Min Read

अलीगढ़ : जिले के देहली गेट थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामले सामने आया है. आरोप है कि एक तांत्रिक ने मिट्टी से सोना बनाने का झांसा देकर एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण किया. इस दौरान तांत्रिक ने 30 हजार रुपये भी ठग लिए. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, देहली गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि काम से लौटते समय उसके पति की मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी. व्यक्ति ने खुद को तांत्रिक बताया और कहा कि वह लोगों की परेशानियां दूर करता है, जिसके बाद आरोपी ने पति को भ्रमित कर घर तक पहुंच बना ली.



महिला का आरोप है कि घर पहुंचकर आरोपी ने जादू-टोना शुरू कर दिया. आरोपी ने दावा किया कि वह मिट्टी की ईंट को सोने की ईंट में बदल सकता है. इस झांसे में उसने पीड़ित परिवार से करीब 30 हजार रुपये ठग लिए.


महिला का आरोप है कि मंगलवार को वह घर पर अकेली सो रही थी. आरोपी अचानक उनके पास आकर लेट गया और दावा किया कि मिट्टी को सोना बनाने के लिए उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना जरूरी है. महिला का आरोप है कि इस दौरान उसने छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की.

महिला का आरोप है कि विरोध करने पर उसने तांत्रिक शक्तियों से परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी, जिससे महिला भयभीत हो गई और घटना किसी को नहीं बताई. महिला ने बताया कि गुरुवार को वह घरेलू काम कर रही थी, तभी आरोपी उसकी नाबालिग बेटी के कमरे में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने लगा.

महिला ने बताया कि कमरे में पहुंचकर उसने बेटी को आरोपी के चंगुल से बचाया. महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी एक ठग है, जो तांत्रिक बनकर भोले और अनपढ़ लोगों को लूटता है और उनके साथ विश्वासघात करता है.

देहली गेट थाना क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (प्रथम) मयंक पाठक ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच चल रही है और अन्य तथ्यों की तस्दीक की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण, धोखाधड़ी, बलात्कार की कोशिश, बच्चों का यौन शोषण (POCSO), धमकी देने और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में है.

यह भी पढ़ें : जालौन में शर्मनाक करतूत; सौतेले पिता पर बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप, विरोध करने पर करता था मारपीट

अलीगढ़ : जिले के देहली गेट थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामले सामने आया है. आरोप है कि एक तांत्रिक ने मिट्टी से सोना बनाने का झांसा देकर एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण किया. इस दौरान तांत्रिक ने 30 हजार रुपये भी ठग लिए. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, देहली गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि काम से लौटते समय उसके पति की मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी. व्यक्ति ने खुद को तांत्रिक बताया और कहा कि वह लोगों की परेशानियां दूर करता है, जिसके बाद आरोपी ने पति को भ्रमित कर घर तक पहुंच बना ली.



महिला का आरोप है कि घर पहुंचकर आरोपी ने जादू-टोना शुरू कर दिया. आरोपी ने दावा किया कि वह मिट्टी की ईंट को सोने की ईंट में बदल सकता है. इस झांसे में उसने पीड़ित परिवार से करीब 30 हजार रुपये ठग लिए.


महिला का आरोप है कि मंगलवार को वह घर पर अकेली सो रही थी. आरोपी अचानक उनके पास आकर लेट गया और दावा किया कि मिट्टी को सोना बनाने के लिए उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना जरूरी है. महिला का आरोप है कि इस दौरान उसने छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की.

महिला का आरोप है कि विरोध करने पर उसने तांत्रिक शक्तियों से परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी, जिससे महिला भयभीत हो गई और घटना किसी को नहीं बताई. महिला ने बताया कि गुरुवार को वह घरेलू काम कर रही थी, तभी आरोपी उसकी नाबालिग बेटी के कमरे में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने लगा.

महिला ने बताया कि कमरे में पहुंचकर उसने बेटी को आरोपी के चंगुल से बचाया. महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी एक ठग है, जो तांत्रिक बनकर भोले और अनपढ़ लोगों को लूटता है और उनके साथ विश्वासघात करता है.

देहली गेट थाना क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (प्रथम) मयंक पाठक ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच चल रही है और अन्य तथ्यों की तस्दीक की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण, धोखाधड़ी, बलात्कार की कोशिश, बच्चों का यौन शोषण (POCSO), धमकी देने और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में है.

यह भी पढ़ें : जालौन में शर्मनाक करतूत; सौतेले पिता पर बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप, विरोध करने पर करता था मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.