धमतरी : धमतरी में ठगी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है.जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया है.मृतक पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप था.जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया.लेकिन इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी.तबीयत बिगड़ने के बाद आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया.जहां डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया. आरोपी की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी वैसे ही जिला अस्पताल के सामने सभी ने हंगामा करना शुरु कर दिया. पुलिस के आला अधिकारी अब इस मामले की जांच में जुट गए हैं. जानकारी के अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में 3 डाक्टरों का दल मृतक का पोस्टमार्टम करेगा.इस मामले में जांच होने तक अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे को निलंबित किया गया है.
क्या है पूरा मामला ?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रोहित सिन्हा समेत 50 किसानों ने अर्जुनी थाने में दुर्गेश कठोलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. किसानों ने बताया कि दुर्गेश कठोलिया ने बाजार में अधिक मूल्य पर धान बेचने के नाम पर किसानों से 7 करोड़ 73 लाख की धोखाधड़ी करके ठगी की घटना को अंजाम दिया है. किसानों के मुताबिक दुर्गेश ने पहले भी बालोद,राजनांदगांव,गरियाबंद और बालाघाट में इसी तरह से ठगी की थी. आरोपी दुर्गेश के खिलाफ राजनांदगांव के बसंतपुर थाना में भी 420,34 की अपराध पहले से ही दर्ज है. जिस पर सभी किसानों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अर्जुनी थाना में लिखित शिकायत दी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.जब कोर्ट में आरोपी को पेश करके थाने में पूछताछ करने के लिए पुलिस लाई तो उसकी तबीयत बिगड़ी.इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया.जहां उसकी मृत्यु हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट : परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी दुर्गेश कठोलिया को 31 मार्च को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर ले लिया. शाम 6 बजे पुलिस रिमांड लेकर आरोपी को थाने लाया गया. जहां उसका स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित किया गया.जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है.
29 मार्च को मेरे पति को दुर्ग के पास गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने परिजनों को जानकारी नहीं दी थी. मेरे पति को मारा गया है. संकल से पीटा गया है. यदि अपराध किया है तो कानून सजा देगा.पुलिस वालों को क्या अधिकार है किसी की जान ले लेने का.- दुर्गा कठोलिया, दुर्गेश की पत्नी
मृतक के पिता ने भी पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है
मेरे बेटे का धान किसानों के साथ कुछ लेन देन था.जिसकी जानकारी मुझे नहीं है. मेरे लड़के को दुर्ग से गिरफ्तार करके पुलिस लाई.इसके बाद मेरे घर पर आकर किसानों के साथ तलाशी ली.इस दौरान मेरे बेटे ने जब पानी मांगा तो उसे पानी नहीं दिया और वो उसी वक्त गिर गया.इस दौरान पुलिस ने मेरे बेटे को मेरे सामने संकल से मारा है.जब घर में मेरे सामने मारा है तो थाने में क्यों नहीं मारा होगा.मैं चाहता हूं कि मुझे न्याय मिले- लक्ष्मण कठोलिया, दुर्गेश के पिता
मामला संवेदनशील होने की वजह से न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में डॉक्टरों का तीन सदस्यीय दल आरोपी का पोस्टमार्टम करेगा. जिसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी. पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों के लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है.

आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज था.जिसकी पूछताछ के दौरान मृत्यु हुई है.प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है.परिजन अभी दुख में हैं,इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.इस मामले की मजिस्ट्रियल निगरानी में डॉक्टरों की टीम के साथ जांच की जा रही है.यदि कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी -मणिशंकर चंद्रा, एएसपी

आपको बता दें कि आरोपी ने किसानों से अधिक मूल्य पर धान लेने का वादा किया था.लेकिन उन्हें पैसा नहीं दिया.साथ ही साथ अन्य जिलों में इसी तरह का अपराध दुर्गेश कठोलिया ने किया था.फिलहाल पुलिस ने मौत के मामले में जांच शुरु कर दी है.
छत्तीसगढ़ में गर्मी का असर, स्कूलों का बदला समय
छत्तीसगढ़ में डीजे का साउंड बॉक्स दीवार से टकराने पर हादसा, एक शख्स की मौत, पांच घायल