विकासनगर: देहरादून जिले के सेलाकुई थाना क्षेत्र में चार साल के मासूम बच्चे से कुकर्म का मामला सामने आया था. बच्चे के पिता ने इस मामले में रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. आज मंगलवार 10 जून को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की उम्र करीब 24 साल है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्चे के पिता ने 24 साल के व्यक्ति को अपनी गायों की देखभाल के लिए नौकरी पर रखा था. आरोपी यूपी के पीलीभीत का रहने वाला है, जो गायों की देखभाल करता था. आरोप है कि आरोपी बीती एक जून को पीड़ित बच्चे को खिलाने के बहाने गौशाला में लेकर गया. वहीं आरोपी ने बच्चे का साथ गलत काम किया.
आरोप है कि आरोपी ने बच्चे को डराया धमकाया भी और धमकी भी दी है, ताकि वो किसी को कुछ न कहे. हालांकि किसी तरह ये बात बच्चे के पिता को पता चल गई. इसके बाद पिता ने रविवार आठ जून को सेलाकुई थाने में आरोपी नौकरी के खिलाफ शिकायत दी.
पुलिस ने बताया कि रविवार देर शाम को एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेलाकुई से गिरफ्तार किया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.
पढ़ें---