ETV Bharat / state

प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप सहित एक गिरफ्तार, किराये के कमरे से चला रहा था नशे का धंधा - drug recoverd in sirmaur

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 7:26 PM IST

सिरमौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीपल वाला बिक्रमबाग क्षेत्र में किराए के मकान से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी किराए के मकान से नशा तस्करी का धंधा कर रहा था. आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित दवाईयां बरामद हुई है.

नशीली दवाईयां बरामद
नशीली दवाईयां बरामद (ETV BHARAT)

सिरमौर: जिला पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में अब हरियाणा के साथ सटी जिला पुलिस की कालाअंब पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रविवार देर शाम इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. किराये के कमरे में आरोपी यह अवैध कारोबार चला रहा था.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरपाल सिंह (39) निवासी हरियाणा को पीपल वाला बिक्रमबाग क्षेत्र में किराए के मकान से गिरफ्तार किया है. किराए के कमरे से ही आरोपी प्रतिबंधित नशीली दवाईयों/ गोलियों की खरीद फरोख्त का धंधा करता था. इस सूचना के पुख्ता होने पर पुलिस की टीम ने हरपाल सिंह के किराये के कमरे पर दबिश दी थी. तलाशी के दौरान आरोपी के किराये के कमरे से 02 काले रंग की पॉलीथीन बरामद हुई, जिन्हें खोलकर चैक करने पर एक पॉलीथीन के अंदर से 09 पत्ते प्रतिबंधित नशीली गोलियां Tra***** Tablets IP 100 mg बरामद हुए. जिनके बैच नंबर हरे रंग से मिटाए हुए थे.

वहीं, दूसरे पॉलीथीन लिफाफे से पुलिस ने 42 पत्ते Al******** Tablets की कुल 420 गोलियां बरामद की गई. एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि, 'पुलिस थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. साथ ही बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि हाल ही में 1 अगस्त को कालाअंब पुलिस ने ही 2 आरोपियों के कब्जे से 19 किलो से अधिक चूरापोस्त/भुक्की भी बरामद की थी. ये दोनों आरोपी बाइक पर नशे की तस्करी कर रहे थे.

वहीं, इससे पहले पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 देवीनगर में संजय कुमार के घर रविवार शाम दबिश दी. पुलिस को यहां बड़े स्तर पर नशा बेचने की जानकारी मिली थी. हालांकि जब पुलिस ने घर पर दबिश दी तो आरोपी संजय कुमार पहले से ही फरार हो गया था. पुलिस ने घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को घर में रखे एक अलमारी में 500-500 रुपये सहित अन्य नोटों की गड्डिया मिली. जब इसकी गिनती की गई तो यह रकम ₹59,10,100 निकली. पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें: नशा माफिया के घर पांवटा साहिब पुलिस की रेड, अलमारी से मिले 59 लाख से ज्यादा कैश, आरोपी फरार

सिरमौर: जिला पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में अब हरियाणा के साथ सटी जिला पुलिस की कालाअंब पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रविवार देर शाम इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. किराये के कमरे में आरोपी यह अवैध कारोबार चला रहा था.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरपाल सिंह (39) निवासी हरियाणा को पीपल वाला बिक्रमबाग क्षेत्र में किराए के मकान से गिरफ्तार किया है. किराए के कमरे से ही आरोपी प्रतिबंधित नशीली दवाईयों/ गोलियों की खरीद फरोख्त का धंधा करता था. इस सूचना के पुख्ता होने पर पुलिस की टीम ने हरपाल सिंह के किराये के कमरे पर दबिश दी थी. तलाशी के दौरान आरोपी के किराये के कमरे से 02 काले रंग की पॉलीथीन बरामद हुई, जिन्हें खोलकर चैक करने पर एक पॉलीथीन के अंदर से 09 पत्ते प्रतिबंधित नशीली गोलियां Tra***** Tablets IP 100 mg बरामद हुए. जिनके बैच नंबर हरे रंग से मिटाए हुए थे.

वहीं, दूसरे पॉलीथीन लिफाफे से पुलिस ने 42 पत्ते Al******** Tablets की कुल 420 गोलियां बरामद की गई. एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि, 'पुलिस थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. साथ ही बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि हाल ही में 1 अगस्त को कालाअंब पुलिस ने ही 2 आरोपियों के कब्जे से 19 किलो से अधिक चूरापोस्त/भुक्की भी बरामद की थी. ये दोनों आरोपी बाइक पर नशे की तस्करी कर रहे थे.

वहीं, इससे पहले पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 देवीनगर में संजय कुमार के घर रविवार शाम दबिश दी. पुलिस को यहां बड़े स्तर पर नशा बेचने की जानकारी मिली थी. हालांकि जब पुलिस ने घर पर दबिश दी तो आरोपी संजय कुमार पहले से ही फरार हो गया था. पुलिस ने घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को घर में रखे एक अलमारी में 500-500 रुपये सहित अन्य नोटों की गड्डिया मिली. जब इसकी गिनती की गई तो यह रकम ₹59,10,100 निकली. पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें: नशा माफिया के घर पांवटा साहिब पुलिस की रेड, अलमारी से मिले 59 लाख से ज्यादा कैश, आरोपी फरार

Last Updated : Aug 5, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.