ETV Bharat / state

गांजा पीने की लत ने बना दिया अपराधी..पैसे नहीं देने पर कारोबारी की गोली मारकर हत्या - GAYA BUSINESSMAN MURDER CASE

गया में दिव्यांग कारोबारी हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा सामने आया है. गोली मारने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Gaya businessman murder case
गया कारोबारी हत्याकांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 13, 2025 at 7:59 AM IST

Updated : April 13, 2025 at 8:54 AM IST

3 Min Read

गया: बिहार के गया में कोल्ड ड्रिंक और तेल कारोबारी हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं घटना को अंजाम देने का कारण चौंकाने वाला है. बताया जा रहा है कि अपराधी ने गांजा पीने के लिए कारोबारी से जबरन रुपये मांगे थे और नहीं देने पर उसने कारोबारी के सीने में गोली मार दी थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.

गोली मारकर की थी दिव्यांग कारोबारी की हत्या: मृतक दिव्यांग कारोबारी सुमिन्द्र साव गया के वजीरगंज थाना के महुएत गांंव के निवासी थे. बताया जा रहा है कि बिजली गुल होने के बाद दुकान के बाहर कारोबारी बैठे थे, इसे दौरान अपराधी घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गया था. शुक्रवार की शाम को यह घटना सामने आई थी. घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आनंद कुमार ने वजीरगंज एसडीपीओ सुनील पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था, जिसमें फॉरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम को भी शामिल किया गया था.

पैसे नहीं देने पर कारोबारी की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

कैसे हुई अपराधी की पहचान?: पुलिस की विशेष टीम के तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलन के आधार पर अपराधी को चिह्नित कर लिया गया. अपराधी को चिह्नित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस क्रम में कांड का मुख्य अभियुक्त पुरुषोत्तम गोस्वामी वजीरगंज के महुएत गांव निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

हैरान कर देगा हत्या के पीछे का कारण: गिरफ्तार आरोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और पुलिस को घटना का कारण बताया है. बताया कि उसने गांजा पीने के लिए कारोबारी सुमिन्द्र साव से पैसे मांगे थे. हालांकि कारोबारी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह गुस्से में आया और शाम के समय जब बिजली नहीं थी इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर सुमिन्द्र साव को सीने में गोली मार दी.

क्या कहती है पुलिस?: इस संबंध में वजीरगंज एसडीपीओ सुनील पांडे ने बताया कि महुएत गांव में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. इस घटना को लेकर पुलिस की विशेष टीम कार्रवाई कर रही थी. कुछ घंटे में ही इस कांड का पूरी तरह से खुलासा कर लिया गया है और घटना करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई है.

"गिरफ्तार अपराधी का नाम पुरुषोत्तम गोस्वामी है. गांजा पीने के लिए पैसे नहीं देने पर इसने सुमिन्द्र साव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."-सुनील पांडे, एसडीपीओ, वजीरगंज

पढ़ें-सिवान में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, पंचायत में भाई ने पीट-पीटकर ली भाई की जान

गया: बिहार के गया में कोल्ड ड्रिंक और तेल कारोबारी हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं घटना को अंजाम देने का कारण चौंकाने वाला है. बताया जा रहा है कि अपराधी ने गांजा पीने के लिए कारोबारी से जबरन रुपये मांगे थे और नहीं देने पर उसने कारोबारी के सीने में गोली मार दी थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.

गोली मारकर की थी दिव्यांग कारोबारी की हत्या: मृतक दिव्यांग कारोबारी सुमिन्द्र साव गया के वजीरगंज थाना के महुएत गांंव के निवासी थे. बताया जा रहा है कि बिजली गुल होने के बाद दुकान के बाहर कारोबारी बैठे थे, इसे दौरान अपराधी घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गया था. शुक्रवार की शाम को यह घटना सामने आई थी. घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आनंद कुमार ने वजीरगंज एसडीपीओ सुनील पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था, जिसमें फॉरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम को भी शामिल किया गया था.

पैसे नहीं देने पर कारोबारी की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

कैसे हुई अपराधी की पहचान?: पुलिस की विशेष टीम के तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलन के आधार पर अपराधी को चिह्नित कर लिया गया. अपराधी को चिह्नित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस क्रम में कांड का मुख्य अभियुक्त पुरुषोत्तम गोस्वामी वजीरगंज के महुएत गांव निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

हैरान कर देगा हत्या के पीछे का कारण: गिरफ्तार आरोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और पुलिस को घटना का कारण बताया है. बताया कि उसने गांजा पीने के लिए कारोबारी सुमिन्द्र साव से पैसे मांगे थे. हालांकि कारोबारी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह गुस्से में आया और शाम के समय जब बिजली नहीं थी इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर सुमिन्द्र साव को सीने में गोली मार दी.

क्या कहती है पुलिस?: इस संबंध में वजीरगंज एसडीपीओ सुनील पांडे ने बताया कि महुएत गांव में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. इस घटना को लेकर पुलिस की विशेष टीम कार्रवाई कर रही थी. कुछ घंटे में ही इस कांड का पूरी तरह से खुलासा कर लिया गया है और घटना करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई है.

"गिरफ्तार अपराधी का नाम पुरुषोत्तम गोस्वामी है. गांजा पीने के लिए पैसे नहीं देने पर इसने सुमिन्द्र साव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."-सुनील पांडे, एसडीपीओ, वजीरगंज

पढ़ें-सिवान में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, पंचायत में भाई ने पीट-पीटकर ली भाई की जान

Last Updated : April 13, 2025 at 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.