ETV Bharat / state

गिरिडीह ट्रिपल मर्डरः इस शक में पति ने ली तीनों की जान - GIRIDIH TRIPLE MURDER

ट्रिपल मर्डर का खुलासा गिरिडीह की पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में हत्यारे को जेल भेज दिया है.

accused arrested in Giridih triple murder case
पुलिस की गिरफ्त में हत्या आरोपी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 3, 2025 at 10:16 AM IST

3 Min Read

गिरिडीह: जिले में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक हत्यारे ने पहले तीनों को घर के अंदर ही काफी बेरहमी से पीटा. पति से जान बचाने के लिए जब पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकली तो पति ने रास्ते में रोककर अपनी 9 साल की बेटी को तालाब के चट्टान पर पटक दिया और फिर तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी जान चली गई. इसके बाद आरोपी ने अपने मासूम बेटे और पत्नी की भी जान ले ली.

यह मामला जिला के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ी है. दरअसल इस गांव के रहने वाले एक महिला और दो बच्चों का शव दो दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र के पनियाय गांव के तालाब के पास मिली थी. इनमें 29 वर्षीय महिला, 09 वर्ष की बालिका और 06 वर्ष का बालक शामिल था. इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ ने एसपी को इसकी जानकारी दी.

एसआईटी ने किया उद्भेदन

इस बीच महिला के भाई ने थाना में लिखित शिकायत देते हुए अपने जीजा के अलावा अन्य दो सुनील हेंब्रम, मंझलू हेंब्रम पर हत्या का आरोप लगाया. एसपी डॉ. बिमल ने एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में टीम गठित की. इस टीम में इंस्पेक्टर गावां, लोकाय थानेदार अमित, मंशाडीह अमित कुमार, थानसिंगडीह ओपी के नीरज कुमार, थाना प्रभारी तिसरी रंजय कुमार और थाना प्रभारी गावां अभिषेक कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी को शामिल करते हुए जांच शुरू की गई.

मामला हत्या का प्रतीत हुआ तो खोजी कुत्ता के साथ रांची से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. छानबीन शुरू हुई और शव को कब्जे में लिया गया. वहीं, मृतका के पति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. यहां पूछताछ के दरमियान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए पूरे घटना की जानकारी दी.

आरोपी ने बताई वारदात की वजह

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी से संबंध था. जिसकी जानकारी उसे लगातार मिल रही थी. ऐसे में घटना के दिन शाम पांच बजे वह अपने तीन साथियों के साथ पत्नी को यह कहकर घर से निकला कि वह काम करने जा रहा है. फिर तीनों साथियों ने ताड़ी पी. ताड़ी पीने के बाद चारो ने अपनी बाइक दोनों साथियों को दे दिया कि और वहीं से अपनी भाई की बाइक लेकर वापस अपने घर लौट आया.

वारदात की रात करीब 9:40 में वापस घर आया तो उसने देखा कि घर के अंदर उसकी पत्नी के साथ चचेरा भाई है. यहां चचेरे भाई के साथ नोक झोंक हुई. फिर चचेरा भाई चला गया. इसके बाद पति ने दरवाजा बंद कर दिया और पत्नी के साथ दोनों बच्चों की पिटाई शुरू कर दी. एसडीपीओ का कहना है कि मृतका के घर के अंदर मारपीट के भी साक्ष्य मिले हैं. इस मामले में दो अन्य लोगों पर भी आरोप लगा है, उसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर से दहला गिरिडीह, महिला के साथ उसके बेटे और बेटी की हत्या, हिरासत में पति

पत्नी चाहती थी जमीन का बंटवारा, जिद पर उतरी तो पति ने उतारा मौत के घाट

दो युवकों के बीच के विवाद ने खराब किया माहौल, उपद्रवियों पर कार्रवाई में जुटा प्रशासन

गिरिडीह: जिले में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक हत्यारे ने पहले तीनों को घर के अंदर ही काफी बेरहमी से पीटा. पति से जान बचाने के लिए जब पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकली तो पति ने रास्ते में रोककर अपनी 9 साल की बेटी को तालाब के चट्टान पर पटक दिया और फिर तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी जान चली गई. इसके बाद आरोपी ने अपने मासूम बेटे और पत्नी की भी जान ले ली.

यह मामला जिला के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ी है. दरअसल इस गांव के रहने वाले एक महिला और दो बच्चों का शव दो दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र के पनियाय गांव के तालाब के पास मिली थी. इनमें 29 वर्षीय महिला, 09 वर्ष की बालिका और 06 वर्ष का बालक शामिल था. इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ ने एसपी को इसकी जानकारी दी.

एसआईटी ने किया उद्भेदन

इस बीच महिला के भाई ने थाना में लिखित शिकायत देते हुए अपने जीजा के अलावा अन्य दो सुनील हेंब्रम, मंझलू हेंब्रम पर हत्या का आरोप लगाया. एसपी डॉ. बिमल ने एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में टीम गठित की. इस टीम में इंस्पेक्टर गावां, लोकाय थानेदार अमित, मंशाडीह अमित कुमार, थानसिंगडीह ओपी के नीरज कुमार, थाना प्रभारी तिसरी रंजय कुमार और थाना प्रभारी गावां अभिषेक कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी को शामिल करते हुए जांच शुरू की गई.

मामला हत्या का प्रतीत हुआ तो खोजी कुत्ता के साथ रांची से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. छानबीन शुरू हुई और शव को कब्जे में लिया गया. वहीं, मृतका के पति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. यहां पूछताछ के दरमियान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए पूरे घटना की जानकारी दी.

आरोपी ने बताई वारदात की वजह

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी से संबंध था. जिसकी जानकारी उसे लगातार मिल रही थी. ऐसे में घटना के दिन शाम पांच बजे वह अपने तीन साथियों के साथ पत्नी को यह कहकर घर से निकला कि वह काम करने जा रहा है. फिर तीनों साथियों ने ताड़ी पी. ताड़ी पीने के बाद चारो ने अपनी बाइक दोनों साथियों को दे दिया कि और वहीं से अपनी भाई की बाइक लेकर वापस अपने घर लौट आया.

वारदात की रात करीब 9:40 में वापस घर आया तो उसने देखा कि घर के अंदर उसकी पत्नी के साथ चचेरा भाई है. यहां चचेरे भाई के साथ नोक झोंक हुई. फिर चचेरा भाई चला गया. इसके बाद पति ने दरवाजा बंद कर दिया और पत्नी के साथ दोनों बच्चों की पिटाई शुरू कर दी. एसडीपीओ का कहना है कि मृतका के घर के अंदर मारपीट के भी साक्ष्य मिले हैं. इस मामले में दो अन्य लोगों पर भी आरोप लगा है, उसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर से दहला गिरिडीह, महिला के साथ उसके बेटे और बेटी की हत्या, हिरासत में पति

पत्नी चाहती थी जमीन का बंटवारा, जिद पर उतरी तो पति ने उतारा मौत के घाट

दो युवकों के बीच के विवाद ने खराब किया माहौल, उपद्रवियों पर कार्रवाई में जुटा प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.