जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने वाले 19वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया है और आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
26 मई को लापता हुई थी नाबालिग : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां ने 3 जून 2025 को थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी 26 मई को घर से बिना बताए कहीं चली गई है. परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मामला कायम कर जांच शुरू की.
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लड़की थाना तुमला क्षेत्र के ही एक गांव में एक युवक के पास है. पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी 19 वर्षीय आरोपी विश्वनाथ राम को हिरासत में लिया। पुलिस ने लड़की को भी सुरक्षित बरामद किया.महिला पुलिस अधिकारी को नाबालिग ने बताया कि आरोपी अक्सर उसके गांव आया करता था. घटना के दिन भी वह आया और उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए - शशिमोहन सिंह,एसएसपी
पीड़िता की गवाही के बाद प्रकरण में धारा 64(2)(एम), 65(1) बी.एन.एस. के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 भी जोड़ी गई.आरोपी से पूछताछ में उसने घटना को स्वीकार भी किया.पुलिस ने पर्याप्त सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इस मामले पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिला और बाल अपराधों को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है. ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाती है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
सोशल मीडिया में दोस्ती करके दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
विवाहिता को शादी का झांसा देकर किया गर्भवती, शादी से इनकार करने पर आरोपी अरेस्ट
शादी के बाद भी पत्नी ने नहीं छोड़ी गंदी आदते, पति को मिला तलाक, हाईकोर्ट में अपील भी खारिज