ETV Bharat / state

बरसात में ड्राइव से पहले नोट कर लें ये 5 टिप्स, सफर में नहीं होगी कोई दिक्कत - TIPS TO AVOID ACCIDENTS IN MONSOON

बारिश के मौसम में एक्सीडेंट होने के चांस बढ़ जाते हैं, सड़कों पर जलभराव, फिसलन या वाहन के मिरर में साफ न दिखना, रखें सावधानी.

TIPS TO AVOID ACCIDENTS IN MONSOON
बरसात में ड्राइव से पहले नोट कर लें ये 5 टिप्स (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 22, 2025 at 10:20 AM IST

4 Min Read

शहडोल: बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, मॉनसून का सीजन आ चुका है. ऐसे में अगर आप ड्राइव करते हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि सावधानी ही आपको दुर्घटनाओं से बचा सकती है. छोटी सी लापरवाही आपके लिए कई बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकती है. सोशल मीडिया में अपने ट्रैफिक सलाह को लेकर अक्सर वायरल रहने वाले विवेकानंद तिवारी से जानते हैं, मॉनसून सीजन में गाड़ी ड्राइव करने से पहले वो पांच स्पेशल टिप्स जो आपको दुर्घटनाओं से बचाएंगी.

गाड़ी चलाने से पहले नोट कर लें ये 5 टिप्स

कई बार भरी बरसात में भी गाड़ियों को चलाना पड़ता है. ऐसे में अगर थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं, तो आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप बरसात के इस मौसम में गाड़ी चलाने से पहले छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें. शहडोल जिले के ट्रैफिक हेड कांस्टेबल विवेकानंद तिवारी जो अक्सर ही सोशल मीडिया में अपने ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को अवेयर करते रहते हैं. नए-नए टिप्स देते रहते हैं. जिससे लोग दिक्कतों में आने से बच सकें और सोशल मीडिया में काफी वायरल भी रहते हैं. मॉनसून सीजन में उन्होंने बताए, वो पांच टिप्स जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं. ड्राइव करते समय आप इन्हें नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं.

नोट कर लें ये 5 टिप्स (ETV Bharat)

ट्रैफिक एक्सपर्ट विवेकानंद तिवारी बताते हैं कि मॉनसून सीजन में सबसे पहली बात तो ये ध्यान रखें कि

भूल कर भी ओवर स्पीडिंग ना करें, क्योंकि बरसात के मौसम में विजिबिलिटी कम रहती है और कभी भी धोखा हो सकता है. इसलिए जरूरी है की देर से ही पहुंचे लेकिन ओवर स्पीड बिल्कुल ना करें.

दूसरा गाड़ी के साइड मिरर का विशेष ख्याल रखें, कोशिश करें कि उसमें पानी की बूंदे ना चिपकें, इसके लिए आप आलू को भी अपने साथ रख सकते हैं. एक बार काट कर अगर उसे मिरर में रगड़ देंगे तो 7 से 8 घंटे तक के लिए फुर्सत हो जाएंगे. आपका मिरर साफ रहेगा, आपका साइड मिरर साफ रहे.

Accidents Risk in monsoon
ड्राइव करते वक्त कुछ बातों का रखें ध्यान (ETV Bharat)

तीसरा टिप्स है कि वाइपर आपका बिल्कुल सही होना चाहिए, क्योंकि बरसात कभी भी कहीं पर भी बता कर नहीं आती है. ऐसे में अगर आपका वाइपर सही नहीं रहेगा, तो आपको नुकसान हो सकता है, इसलिए जरूरी है कि आपका वाइपर सही रहे. खास कर जो बस और टैक्सियां चलाते हैं, उनका वाइपर तो ध्यान करके सही होना चाहिए. वो अपने साथ कई जिंदगियां लेकर चलते हैं. अगर वाइपर सही नहीं रहेगा, तो तेज बारिश में साफ नहीं दिखेगा, जिससे दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है.

चौथा टिप्स अगर आप सड़क पर गड्ढे देखते हैं और उस गड्ढे में पानी भरा है, समझ में नहीं आ रहा है तो बहुत सावधानी से उस गड्ढे में गाड़ी को उतारें, क्योंकि गड्ढा कितना भी बड़ा हो सकता है और आपको नुकसान हो सकता है, क्योंकि भरे हुए पानी में गड्ढे का अंदाजा नहीं लगता है.

vehicle Wiper Tires Good condition
बारिश में ड्राइव करते वक्त रखें ध्यान (ETV Bharat)

पांचवां टिप्स अगर आप स्कूटी चलाते हैं तो आपको विशेष तौर पर बरसात में ध्यान रखना होगा कि आपका टायर घिसा ना हो, क्योंकि किसी भी गाड़ी से अगर आप चल रहे हैं और टायर दुरुस्त नहीं है तो बरसात के मौसम में फिसलने का डर रहता है. इसलिए और खासकर स्कूटी जैसी छोटी गाड़ियों में तो और ज्यादा फिसलने का डर रहता है, इसलिए अपने टायरों को दुरुस्त करके रखें.

Accidents Risk in monsoon
वाहन के मिरर को आलू से रख सकते हैं क्लीन (ETV Bharat)

बड़े काम की सलाह

एक अच्छी जानकारी बरसात के मौसम के लिए आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. अगर विजिबिलिटी कम होती है, हंड्रेड मीटर से अगर कम की विजिबिलिटी है, दिखाई नहीं दे रहा है, आपको 100 मीटर के दायरे में तो आप फॉग लाइट इस्तेमाल कर सकते हैं, वो रिमझिम बारिश में भी चलेगा.

शहडोल: बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, मॉनसून का सीजन आ चुका है. ऐसे में अगर आप ड्राइव करते हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि सावधानी ही आपको दुर्घटनाओं से बचा सकती है. छोटी सी लापरवाही आपके लिए कई बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकती है. सोशल मीडिया में अपने ट्रैफिक सलाह को लेकर अक्सर वायरल रहने वाले विवेकानंद तिवारी से जानते हैं, मॉनसून सीजन में गाड़ी ड्राइव करने से पहले वो पांच स्पेशल टिप्स जो आपको दुर्घटनाओं से बचाएंगी.

गाड़ी चलाने से पहले नोट कर लें ये 5 टिप्स

कई बार भरी बरसात में भी गाड़ियों को चलाना पड़ता है. ऐसे में अगर थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं, तो आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप बरसात के इस मौसम में गाड़ी चलाने से पहले छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें. शहडोल जिले के ट्रैफिक हेड कांस्टेबल विवेकानंद तिवारी जो अक्सर ही सोशल मीडिया में अपने ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को अवेयर करते रहते हैं. नए-नए टिप्स देते रहते हैं. जिससे लोग दिक्कतों में आने से बच सकें और सोशल मीडिया में काफी वायरल भी रहते हैं. मॉनसून सीजन में उन्होंने बताए, वो पांच टिप्स जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं. ड्राइव करते समय आप इन्हें नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं.

नोट कर लें ये 5 टिप्स (ETV Bharat)

ट्रैफिक एक्सपर्ट विवेकानंद तिवारी बताते हैं कि मॉनसून सीजन में सबसे पहली बात तो ये ध्यान रखें कि

भूल कर भी ओवर स्पीडिंग ना करें, क्योंकि बरसात के मौसम में विजिबिलिटी कम रहती है और कभी भी धोखा हो सकता है. इसलिए जरूरी है की देर से ही पहुंचे लेकिन ओवर स्पीड बिल्कुल ना करें.

दूसरा गाड़ी के साइड मिरर का विशेष ख्याल रखें, कोशिश करें कि उसमें पानी की बूंदे ना चिपकें, इसके लिए आप आलू को भी अपने साथ रख सकते हैं. एक बार काट कर अगर उसे मिरर में रगड़ देंगे तो 7 से 8 घंटे तक के लिए फुर्सत हो जाएंगे. आपका मिरर साफ रहेगा, आपका साइड मिरर साफ रहे.

Accidents Risk in monsoon
ड्राइव करते वक्त कुछ बातों का रखें ध्यान (ETV Bharat)

तीसरा टिप्स है कि वाइपर आपका बिल्कुल सही होना चाहिए, क्योंकि बरसात कभी भी कहीं पर भी बता कर नहीं आती है. ऐसे में अगर आपका वाइपर सही नहीं रहेगा, तो आपको नुकसान हो सकता है, इसलिए जरूरी है कि आपका वाइपर सही रहे. खास कर जो बस और टैक्सियां चलाते हैं, उनका वाइपर तो ध्यान करके सही होना चाहिए. वो अपने साथ कई जिंदगियां लेकर चलते हैं. अगर वाइपर सही नहीं रहेगा, तो तेज बारिश में साफ नहीं दिखेगा, जिससे दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है.

चौथा टिप्स अगर आप सड़क पर गड्ढे देखते हैं और उस गड्ढे में पानी भरा है, समझ में नहीं आ रहा है तो बहुत सावधानी से उस गड्ढे में गाड़ी को उतारें, क्योंकि गड्ढा कितना भी बड़ा हो सकता है और आपको नुकसान हो सकता है, क्योंकि भरे हुए पानी में गड्ढे का अंदाजा नहीं लगता है.

vehicle Wiper Tires Good condition
बारिश में ड्राइव करते वक्त रखें ध्यान (ETV Bharat)

पांचवां टिप्स अगर आप स्कूटी चलाते हैं तो आपको विशेष तौर पर बरसात में ध्यान रखना होगा कि आपका टायर घिसा ना हो, क्योंकि किसी भी गाड़ी से अगर आप चल रहे हैं और टायर दुरुस्त नहीं है तो बरसात के मौसम में फिसलने का डर रहता है. इसलिए और खासकर स्कूटी जैसी छोटी गाड़ियों में तो और ज्यादा फिसलने का डर रहता है, इसलिए अपने टायरों को दुरुस्त करके रखें.

Accidents Risk in monsoon
वाहन के मिरर को आलू से रख सकते हैं क्लीन (ETV Bharat)

बड़े काम की सलाह

एक अच्छी जानकारी बरसात के मौसम के लिए आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. अगर विजिबिलिटी कम होती है, हंड्रेड मीटर से अगर कम की विजिबिलिटी है, दिखाई नहीं दे रहा है, आपको 100 मीटर के दायरे में तो आप फॉग लाइट इस्तेमाल कर सकते हैं, वो रिमझिम बारिश में भी चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.