ETV Bharat / state

धौलपुर में कैला देवी जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप को बस ने मारी टक्कर, 25 घायल - DHOLPUR ROAD ACCIDENT

धौलपुर में कैला देवी दर्शन जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप को बस ने टक्कर मार दी. हादसे में 25 घायल.

श्रद्धालुओं की पिकअप को बस ने मारी टक्कर
श्रद्धालुओं की पिकअप को बस ने मारी टक्कर (Symbolic Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 10, 2025 at 11:19 PM IST

2 Min Read

धौलपुर: सैपऊ-बाड़ी सड़क मार्ग पर गुर्जर पुरा गांव के पास गुरुवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब कैला देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी को पीछे से एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला, पुरुष और बच्चों सहित करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सैपऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सैपऊ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.

एएसआई अजय सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के धिगरोता गांव से करीब 30 श्रद्धालु एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर कैला देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. कंचनपुर थाना क्षेत्र के गुर्जर पुरा गांव के पास बस ने पीछे से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पलटकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. गश्त कर रही सैपऊ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू करवाया.

इसे भी पढ़ें- सवारियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जनभर सवारियों को आई चोट

एएसआई अजय सिंह ने बताया कि घायलों को सैपऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 12 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया. अजय सिंह ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज जारी है और मामला कंचनपुर थाना क्षेत्र का होने से आगे की जांच वहीं की पुलिस द्वारा की जाएगी.

इन श्रद्धालुओं को किया गया जिला अस्पताल रेफर: रचना पत्नी पवन, अंचल पुत्री पवन, आर्यन पुत्र पवन, शिवानी पुत्री नरेश, रेखा देवी पत्नी नरेश, बालो पुत्री नरेश, लवली पुत्री धर्मेंद्र, सोनू पुत्र धर्मेंद्र, मछला पत्नी हिम्मत सिंह, करिश्मा पत्नी पंकज, सौम्या पुत्री जीतू, थंनू पुत्र जीतू एवं पावनी पुत्री हिम्मत सिंह.

धौलपुर: सैपऊ-बाड़ी सड़क मार्ग पर गुर्जर पुरा गांव के पास गुरुवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब कैला देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी को पीछे से एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला, पुरुष और बच्चों सहित करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सैपऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सैपऊ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.

एएसआई अजय सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के धिगरोता गांव से करीब 30 श्रद्धालु एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर कैला देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. कंचनपुर थाना क्षेत्र के गुर्जर पुरा गांव के पास बस ने पीछे से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पलटकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. गश्त कर रही सैपऊ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू करवाया.

इसे भी पढ़ें- सवारियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जनभर सवारियों को आई चोट

एएसआई अजय सिंह ने बताया कि घायलों को सैपऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 12 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया. अजय सिंह ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज जारी है और मामला कंचनपुर थाना क्षेत्र का होने से आगे की जांच वहीं की पुलिस द्वारा की जाएगी.

इन श्रद्धालुओं को किया गया जिला अस्पताल रेफर: रचना पत्नी पवन, अंचल पुत्री पवन, आर्यन पुत्र पवन, शिवानी पुत्री नरेश, रेखा देवी पत्नी नरेश, बालो पुत्री नरेश, लवली पुत्री धर्मेंद्र, सोनू पुत्र धर्मेंद्र, मछला पत्नी हिम्मत सिंह, करिश्मा पत्नी पंकज, सौम्या पुत्री जीतू, थंनू पुत्र जीतू एवं पावनी पुत्री हिम्मत सिंह.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.