बक्सर: बिहार के बक्सर में स्कॉर्पियो गंगा में समा गयी. इस घटना में 4 लोगों के डूबने की आशंका है. तीन थानों की पुलिस स्कॉर्पियो सवार लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी है. वाहन को निकालने के लिए क्रेन मंगाना पड़ा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु की बतायी जा रही है.
कितने लोग सवार थे?: घटना की पुष्टि करते हुए नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक स्कॉर्पियो गंगा नदी में गिरने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर आए हुए हैं. राहत बचाव के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. वाहन में कितने लोग सवार थे अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.
#WATCH बक्सर, बिहार: एसएचओ मनोज कुमार सिंह ने बताया, " रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। sdrf टीम को सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार तेज गति में आ रही थी। गाड़ी में लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं है..." https://t.co/11n0cqqVJB pic.twitter.com/C2lU34J444
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025
"घटना की जानकारी मिली है. राहत बचाव के लिए टीम को बुलाया गया है. गंगा से वाहन निकाला जाएगा. वाहन में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं है. वाहन निकलने के बाद पता चलेगा." -मनोज कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी
पुलिस के अनुसार इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना, औधोगिक थाना, एवं गंगा ब्रिज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. राहत बचाव कार्य में लगी हुई है. घटनास्थल पर देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ जुट गई है.

यूपी से आ रही थी स्कार्पियो: पुल पर मैजुद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो काले रंग की स्कार्पियो तेज गति से यूपी की तरफ से आ रही थी. इसी दौरान अचानक रेलिंग को तोड़ते हुए, स्कार्पियो गंगा नदी में समा गई. चालक के अलावे अन्य लोग भी उसमें सवार थे. घटना के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस महकमे में हड़कंप: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा नदी में गिरने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वाहन में कितने लोग सवार थे, यह चिंता का विषय है. पुलिस यह भी अनुमान लगा रही है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ? फिलहाल राहत बचाव कार्य के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: कटिहार में रेल हादसा, अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई ट्रॉली, 1 रेल कर्मचारी की मौत