दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में सोमवार के दिन एक ठेका मजदूर हादसे का शिकार हो गया. ठेका श्रमिक दोपहर तीन बजे के करीब ब्लास्ट फर्नेस के पास काम कर रहा था तभी उसके दोनों पांव आग की चपेट में आ गए. घायल मजदूर को बाकि साथियों की मदद से तत्काल मेडिकल के लिए जाया गया. शुरुआती मरहम पट्टी के बाद उसे सेक्टर 9 के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज का अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज जारी है.
ठेका मजदूर हादसे का शिकार: हादसे का शिकार बने ठेका श्रमिक के समर्थन में भारतीय इस्पात सोल मजदूर संघ उतर आया है. मजदूर संघ ने हादसे के लिे बीएसपी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. संघ ने कहा कि जो भी अव्यवस्था है उसे जल्द ठीक किया जाए नहीं तो भारतीय इस्पात सोल मजदूर संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा. बताया जा रहा है कि घायल मजदूर ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 6 के स्लैग नाले के पास काम कर रहा था. घायल मजदूर कैलरीस इंडिया रिफेकटरीस लिमिटेड का ठेका कर्मचारी है.
भारतीय इस्पात सोल मजदूर संघ: भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने कहा कि प्लांट में लगातार हादसे हो रहे हैं. लापरवाह अधिकारी और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने कहा कि हालात ठीक नहीं हुए तो हम आंदोलन करेंगे.