जालोर: जालोर के बागरा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. तालाब के भराव क्षेत्र में खेल रहे दो चचेरे भाइयों की मिट्टी में धंसने से मौत हो गई. मृतक बच्चों की पहचान अनिल (11) और श्रवण (12) के रूप में हुई है. घटना दोपहर करीब 1 बजे आकोली बस स्टैंड के पास हुई.
बागरा थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि तीन बच्चे घर से 300 मीटर दूर सूखे तालाब में खेल रहे थे. यह वही क्षेत्र है जहां ग्रेवल के लिए अवैध मिट्टी दोहन के कारण गहरे गड्ढे बन गए हैं. खेलते समय अचानक मिट्टी की बड़ी चट्टान समेत ऊपर से मिट्टी धंस गई. इससे अनिल और श्रवण दब गए. तीसरा बच्चा बच गया और उसने दौड़कर परिजनों को सूचना दी. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर करीब एक घंटे की मेहनत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला. दोनों को सियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए. अनिल कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था. उसके पिता दिव्यांग हैं और मां मजदूरी करती है. श्रवण आकोली के राजकीय स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था और उसके पिता मजदूर हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध मिट्टी दोहन पर रोक लगाने की मांग की है. क्षेत्र में लगातार होने वाले अवैध दोहन से गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं.