ETV Bharat / state

विकासनगर की शक्ति नहर में गिरी 5 लोगों को ले जा रही कार, अंदर फंसी रह गई महिला की मौत - VIKASNAGAR CAR ACCIDENT

देर रात कार में सवार होकर पांच लोग आ रहे थे, इसी दौरान बेकाबू कार शक्ति नहर में गिर गई

VIKASNAGAR CAR ACCIDENT
शक्ति नहर में गिरी कार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 3, 2025 at 9:18 AM IST

Updated : April 3, 2025 at 1:56 PM IST

3 Min Read

विकासनगर: देर रात भीषण हादसा हो गया. विकासनगर की शक्ति नहर में एक कार गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया.

शक्ति नहर में गिरी अनियंत्रित कार: देर रात्रि को विकासनगर से एक कार में सवार पांच लोग ढकरानी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार से वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा. कार भीमावाला पुल के पास अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में जा गिरी. कार नहर में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर डाकपत्थर पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया.

शक्ति नगर में कार गिरने से महिला की मौत (Video- ETV Bharat)

डाकपत्थर पोस्ट से एसडीआरएफ टीम के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कार दुर्घटना के दौरान कार से किसी तरह चार लोग सकुशल बाहर निकल गए. दुर्भाग्य से कार में सवार एक महिला बुरी तरह से अंदर ही फंस गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. जो कार नहर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई उसमें एक दंपति, उनका तीन साल का बेटा और 32 साल के भांजे समेत एक अन्य जान-पहचान का व्यक्ति सवार था.

कार नहर में गिरने से एक महिला की मौत: एसडीआरएफ के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि-

कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिसमें से चार लोग दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर आ गए थे. कार में ही रह गई एक महिला की मौके पर मौत हो गई. महिला की पहचान इशरत 30 वर्ष पत्नी जीशान निवासी ढकरानी के रूप में हुई है. शव को बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया. शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सपुर्द किया गया है.
-सुरेश तोमर, अपर उप निरीक्षक, एसडीआरएफ-

सड़क हादसे में दो अग्निवीर समेत तीन युवकों की मौत: गौरतलब है कि राजधानी देहरादून में भी मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ था. उस हादसे में अग्निवीर भर्ती में पास हुए तो युवकों समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी. ये युवक एक बाइक में सवार होकर यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. हादसे के बाद तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें:

विकासनगर: देर रात भीषण हादसा हो गया. विकासनगर की शक्ति नहर में एक कार गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया.

शक्ति नहर में गिरी अनियंत्रित कार: देर रात्रि को विकासनगर से एक कार में सवार पांच लोग ढकरानी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार से वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा. कार भीमावाला पुल के पास अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में जा गिरी. कार नहर में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर डाकपत्थर पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया.

शक्ति नगर में कार गिरने से महिला की मौत (Video- ETV Bharat)

डाकपत्थर पोस्ट से एसडीआरएफ टीम के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कार दुर्घटना के दौरान कार से किसी तरह चार लोग सकुशल बाहर निकल गए. दुर्भाग्य से कार में सवार एक महिला बुरी तरह से अंदर ही फंस गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. जो कार नहर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई उसमें एक दंपति, उनका तीन साल का बेटा और 32 साल के भांजे समेत एक अन्य जान-पहचान का व्यक्ति सवार था.

कार नहर में गिरने से एक महिला की मौत: एसडीआरएफ के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि-

कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिसमें से चार लोग दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर आ गए थे. कार में ही रह गई एक महिला की मौके पर मौत हो गई. महिला की पहचान इशरत 30 वर्ष पत्नी जीशान निवासी ढकरानी के रूप में हुई है. शव को बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया. शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सपुर्द किया गया है.
-सुरेश तोमर, अपर उप निरीक्षक, एसडीआरएफ-

सड़क हादसे में दो अग्निवीर समेत तीन युवकों की मौत: गौरतलब है कि राजधानी देहरादून में भी मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ था. उस हादसे में अग्निवीर भर्ती में पास हुए तो युवकों समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी. ये युवक एक बाइक में सवार होकर यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. हादसे के बाद तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : April 3, 2025 at 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.