ETV Bharat / state

माई की मड़वा पिकनिक स्पॉट पर बड़ा हादसा, झरने से नीचे गिरकर युवक की मौत - ACCIDENT AT GPM PICNIC SPOT

रायपुर में पढ़ रहा युवक छुट्टियों पर घर गया था. इसी दौरान ये घटना हुई.

Accident at GPM picnic spot
माई की मड़वा में हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 9, 2025 at 11:58 AM IST

2 Min Read

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के माई का मड़वा पर्यटक स्थल पर एक बड़ा हादसा हुआ है. पिकनिक मनाने गए युवक की झरने से गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई है.

झरने से नीचे गिरने से मौत: मामला गौरेला थाना क्षेत्र के बांधामुड़ा इलाके का है, जहां रहने वाला प्रांजल नामदेव रायपुर में चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा था. वह छुट्टी में अपने घर बांधामुड़ा आया हुआ था. रविवार शाम को प्रांजल अपने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गौरेला के ठाडपथरा गांव स्थित माई की मड़वा में घूमने गया था. वहां नहाने के दौरान प्रांजल का पैर फिसल गया और वह झरने से नीचे गिर गया. जिसके बाद परिवार के लोगों ने आवाज लगाई. चीख पुकार सुनकर गांव के ही 2 युवक पानी के अंदर गए और प्रांजल को पानी से निकालकर बाहर लाए. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

Accident at GPM picnic spot
झरने से गिरने से युवक की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

डैम और जलप्रपात के आसपास रहे सावधान: बीते 25 मई को अंबिकापुर के रहने वाले रेलवे के इंजीनियर बिलासपुर के कोटा स्थित कोरी डैम में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. इसी दौरान शाम 5:30 बजे नहाने के दौरान रेलवे इंजीनियर डैम में डूब गया. दूसरे दिन गोताखोरों ने इंजीनियर का शव डैम से निकाला. इससे पहले अप्रैल के महीने में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में अमृतधारा जलप्रपात में डूबने से SECL के 2 कालरीकर्मियों की मौत हो गई.

सुकमा IED ब्लास्ट में ASP शहीद, कोंटा एर्राबोर मार्ग पर गश्त के दौरान प्रेशर आईईडी पर पड़ा पैर
अर्जुनी के राज कोरी की डूबने से मौत, परिजन को मिली 4 लाख की आर्थिक सहायता
कोटा के डैम में डूबा रेलवे इंजीनियर, पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ गया था घूमने

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के माई का मड़वा पर्यटक स्थल पर एक बड़ा हादसा हुआ है. पिकनिक मनाने गए युवक की झरने से गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई है.

झरने से नीचे गिरने से मौत: मामला गौरेला थाना क्षेत्र के बांधामुड़ा इलाके का है, जहां रहने वाला प्रांजल नामदेव रायपुर में चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा था. वह छुट्टी में अपने घर बांधामुड़ा आया हुआ था. रविवार शाम को प्रांजल अपने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गौरेला के ठाडपथरा गांव स्थित माई की मड़वा में घूमने गया था. वहां नहाने के दौरान प्रांजल का पैर फिसल गया और वह झरने से नीचे गिर गया. जिसके बाद परिवार के लोगों ने आवाज लगाई. चीख पुकार सुनकर गांव के ही 2 युवक पानी के अंदर गए और प्रांजल को पानी से निकालकर बाहर लाए. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

Accident at GPM picnic spot
झरने से गिरने से युवक की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

डैम और जलप्रपात के आसपास रहे सावधान: बीते 25 मई को अंबिकापुर के रहने वाले रेलवे के इंजीनियर बिलासपुर के कोटा स्थित कोरी डैम में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. इसी दौरान शाम 5:30 बजे नहाने के दौरान रेलवे इंजीनियर डैम में डूब गया. दूसरे दिन गोताखोरों ने इंजीनियर का शव डैम से निकाला. इससे पहले अप्रैल के महीने में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में अमृतधारा जलप्रपात में डूबने से SECL के 2 कालरीकर्मियों की मौत हो गई.

सुकमा IED ब्लास्ट में ASP शहीद, कोंटा एर्राबोर मार्ग पर गश्त के दौरान प्रेशर आईईडी पर पड़ा पैर
अर्जुनी के राज कोरी की डूबने से मौत, परिजन को मिली 4 लाख की आर्थिक सहायता
कोटा के डैम में डूबा रेलवे इंजीनियर, पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ गया था घूमने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.