गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के माई का मड़वा पर्यटक स्थल पर एक बड़ा हादसा हुआ है. पिकनिक मनाने गए युवक की झरने से गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई है.
झरने से नीचे गिरने से मौत: मामला गौरेला थाना क्षेत्र के बांधामुड़ा इलाके का है, जहां रहने वाला प्रांजल नामदेव रायपुर में चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा था. वह छुट्टी में अपने घर बांधामुड़ा आया हुआ था. रविवार शाम को प्रांजल अपने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गौरेला के ठाडपथरा गांव स्थित माई की मड़वा में घूमने गया था. वहां नहाने के दौरान प्रांजल का पैर फिसल गया और वह झरने से नीचे गिर गया. जिसके बाद परिवार के लोगों ने आवाज लगाई. चीख पुकार सुनकर गांव के ही 2 युवक पानी के अंदर गए और प्रांजल को पानी से निकालकर बाहर लाए. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

डैम और जलप्रपात के आसपास रहे सावधान: बीते 25 मई को अंबिकापुर के रहने वाले रेलवे के इंजीनियर बिलासपुर के कोटा स्थित कोरी डैम में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. इसी दौरान शाम 5:30 बजे नहाने के दौरान रेलवे इंजीनियर डैम में डूब गया. दूसरे दिन गोताखोरों ने इंजीनियर का शव डैम से निकाला. इससे पहले अप्रैल के महीने में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में अमृतधारा जलप्रपात में डूबने से SECL के 2 कालरीकर्मियों की मौत हो गई.