रांची: झारखंड में हुए शराब घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के करीबी कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया से मंगलवार को एसीबी मुख्यालय में पूछताछ की गई. सिंघानिया के अलावा रिमांड पर ले गए पूर्व आईएएस अधिकारी अमित प्रकाश से भी शराब घोटाले को लेकर पूछताछ की गई.
इन सवालों को लेकर दोनों से हुई पूछताछ
शराब घोटाले में एसीबी ने आईएएस विनय कुमार चौबे के करीबी कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया से पूछताछ की. वहीं, लोकल एजेंटों के जरिए जिलों से वसूली के मामलों में एसीबी ने पूर्व उत्पाद आयुक्त और जेएसबीसीएल के एमडी रहे अमित प्रकाश से भी पूछताछ की. एसीबी की टीम सुबह करीब 11 बजे दोनों आरोपियों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रिमांड पर लेकर एसीबी मुख्यालय पहुंची थी. एंटी करप्शन ब्यूरो लाने के बाद दोनों से शराब घोटाले मामले में कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई.
एसीबी सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान सिंघानिया ने कई सवालों का जवाब नहीं दिया. एंटी करप्शन ब्यूरो के जांच अधिकारियों के द्वारा उत्पादन नीति बनाने और जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय चौबे के साथ सिंघानिया की क्या भूमिका थी, इस पर भी पूछताछ की गई. सिंघानिया से प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए हर दुकान में मैनपावर सप्लाई में अपने लोगों को रखकर वसूली और एमआरपी से अधिक शराब बिक्री में उगाही से जुड़े सवाल भी एसीबी ने पूछे.
एसीबी सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ सिंघानिया ने एसीबी के कई सवालों का जवाब सही तरीके से नहीं दिया. लेकिन पूछताछ में कई नई जानकारियां भी मिली है. गौरतलब है कि सिंघानिया को एसीबी ने शराब घोटाले मामले में रायपुर से गिरफ्तार किया था.
अमित प्रकाश से जिलावार वसूली के पहलू पर पूछताछ
वहीं, एसीबी ने पूर्व आईएएस अधिकारी अमित प्रकाश को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मंगलवार को अमित प्रकाश को भी रिमांड पर पूछताछ के लिए लाया गया था. एसीबी ने अमित प्रकाश से पूछा कि प्लेसमेंट एजेंसियों की बैंक गारंटी फर्जी होने के बाद भी उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की. साथ ही यह जानकारी मिलने के बाद कि कंपनियों की बैंक गारंटी फर्जी है. उन्होंने कैसे जिलावार वसूली का मॉडल तैयार किया. अमित प्रकाश से उनके सहयोगियों के बारे में भी पूछा गया. एसीबी सूत्रों के मुताबिक, अमित प्रकाश एसीबी के अधिकांश सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए.
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ सिंघानिया को एसीबी ने रायपुर से किया गिरफ्तार, शुक्रवार को लाया जाएगा रांची
शराब घोटाला मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, झारखंड के एक और आईएएस गिरफ्तार
पूर्व आयुक्त समेत 15 को एसीबी का समन, दिल्ली-हरियाणा तक जांच की आंच!
शराब घोटाला मामलाः विनय चौबे से नहीं हो पाई पूछताछ, गजेंद्र सिंह और शिपिज से एसीबी ने पूछे सवाल