ETV Bharat / state

बोकारो के गोमिया अंचल कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - ACB ARRESTED REVENUE EMPLOYEE

बोकारो के गोमिया अंचल कार्यालय से एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

ACB arrested  revenue employee from Bokaro Gomia Zonal Office
एसीबी की गिरफ्त में राजस्व कर्मचारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : March 24, 2025 at 10:41 PM IST

2 Min Read

बोकारोः गोमिया अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया है. गिरफ्तार कर राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम अपने साथ धनबाद ले गई.

बोकारो जिला के गोमिया अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को 24 मार्च को धनबाद एसीबी की टीम ने बीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी ललन कुमार एक व्यक्ति से रजिस्टर टू में ऑनलाइन नाम सुधरवाने के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे और पैसा नहीं देने पर बार बार उसे घुमा रहे थे. तंग आकर उक्त व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की.

एसीबी धनबाद ने शिकायत के सत्यापन के बाद टीम गठित कर सोमवार को अंचल कार्यालय में जाल बिछाकर पदस्थापित ललन कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते अंचल कार्यालय के समीप उसके आवास से गिरफ्तार कर धनबाद ले गई. छापेमारी धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई.

ललन कुमार गोमिया अंचल के हलका नंबर एक, दो, तीन एवं चार के राजस्व कर्मचारी हैं. इधर अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम द्वारा छापेमारी किए जाने पर अंचल एवं प्रखंड के कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है. इस मामले को लेकर एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह सिर्फ इतना ही कहा कि राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है और भी कुछ जानकारी लेनी है तो वरीय अधिकारियों से बात करें. उन्होंने इससे अधिक कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

बोकारोः गोमिया अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया है. गिरफ्तार कर राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम अपने साथ धनबाद ले गई.

बोकारो जिला के गोमिया अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को 24 मार्च को धनबाद एसीबी की टीम ने बीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी ललन कुमार एक व्यक्ति से रजिस्टर टू में ऑनलाइन नाम सुधरवाने के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे और पैसा नहीं देने पर बार बार उसे घुमा रहे थे. तंग आकर उक्त व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की.

एसीबी धनबाद ने शिकायत के सत्यापन के बाद टीम गठित कर सोमवार को अंचल कार्यालय में जाल बिछाकर पदस्थापित ललन कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते अंचल कार्यालय के समीप उसके आवास से गिरफ्तार कर धनबाद ले गई. छापेमारी धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई.

ललन कुमार गोमिया अंचल के हलका नंबर एक, दो, तीन एवं चार के राजस्व कर्मचारी हैं. इधर अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम द्वारा छापेमारी किए जाने पर अंचल एवं प्रखंड के कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है. इस मामले को लेकर एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह सिर्फ इतना ही कहा कि राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है और भी कुछ जानकारी लेनी है तो वरीय अधिकारियों से बात करें. उन्होंने इससे अधिक कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ेंः

रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो का एक्शन, सप्लाई ऑफिसर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

10 हजार रुपये रिश्वत लेते एएसआई रंगेहाथ गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

चतरा में एसीबी का एक्शन, रिश्वत लेते एसडीओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.