जोधपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर शहर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एक हेल्पर (द्वितीय) को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी जोधपुर शहर के एएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर शहर द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर के सहायक अभियंता कार्यालय नांदड़ी में कार्यरत हेल्पर (द्वितीय) तेजाराम को पावटा बस स्टैंड पर एक चाय की थड़ी पर परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पढ़ें : पैमाइश के बदले मांगे 40 हजार रुपए, 30 हजार लेते पकड़ा गया पटवारी - PATWARI ARRESTED IN BRIBE CASE
उन्होंने बताया कि परिवादी ने सोमवार ने कार्यालय में शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि उसने 31.5 एचपी का बिजली कनेक्शन ले रखा है. वर्तमान में आवश्यकता नहीं होने के कारण विद्युत विभाग के नांदड़ी कार्यालय में लोड कम करने हेतु आवेदन दे रखा है. हेल्पर तेजाराम ने इस काम के लिए जो रसीद कटेगी उसके अलावा मुझे 29 हजार रुपये खर्चे के अलग से देने पर काम करने की बात कही. शिकायत का सत्यापन करवाया गया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, डीआईजी हरेन्द्र महावर, उप महानिरीक्षक के निर्देशन ने मंगलवार को निरीक्षक सुनिता डूडी ने अपनी टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई करते हुए तेजाराम को 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.