ETV Bharat / state

कोरबा में एसीबी का एक्शन, सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार - ACB ACTION IN KORBA

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी को शनिवार को अरेस्ट किया.

Assistant Sub Inspector Manoj Mishra arrested
कोरबा में एसीबी का एक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 6, 2025 at 8:10 PM IST

Updated : April 8, 2025 at 10:30 AM IST

2 Min Read

कोरबा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोरबा में रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. एसीबी अधिकारी ने बताया कि आरोपी सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि मिश्रा ने पिछले महीने शिकायतकर्ता की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) जब्त कर ली थी और दावा किया था कि वह डीजल चुरा रहा है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

सहायक उपनिरीक्षक चढ़ा एसीबी के हत्थे: आरोप है कि सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा ने मामले को निपटाने के लिए 50 हजार रिश्वत की मांग की थी. आरोपी मनोज मिश्रा हरदी बाजार थाने में तैनात है. एसीबी की कार्रवाई होने के बाद आरोपी सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा का तबादला सिटी कोतवाली थाने में कर दिया गया है. आरोप था कि वो शिकायतकर्ता पर रिश्वत देने का दबाव बना रहा था और कार्रवाई के नाम पर डरा रहा था.

हरदी बाजार थाना: एसीबी अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा सतर्क किए जाने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और मिश्रा को उस समय पकड़ लिया जब उसने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये स्वीकार किए. अधिकारी ने बताया कि मनोज मिश्रा को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

(सोर्स पीटीआई)

जेल से छुड़ाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाला, अब खुद पहुंच गया जेल
महाअष्टमी: मां सर्वमंगला की शरण में पहुंचे चरण दास महंत, कहा किसान हों समृद्ध
3 हफ्ते में 6 लोग डूबे, आपदा प्रबंधन की टीम ने रिकवर की बॉडी, गर्मी में नहर में छोड़ा गया पानी राहत के साथ मुसीबत

कोरबा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोरबा में रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. एसीबी अधिकारी ने बताया कि आरोपी सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि मिश्रा ने पिछले महीने शिकायतकर्ता की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) जब्त कर ली थी और दावा किया था कि वह डीजल चुरा रहा है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

सहायक उपनिरीक्षक चढ़ा एसीबी के हत्थे: आरोप है कि सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा ने मामले को निपटाने के लिए 50 हजार रिश्वत की मांग की थी. आरोपी मनोज मिश्रा हरदी बाजार थाने में तैनात है. एसीबी की कार्रवाई होने के बाद आरोपी सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा का तबादला सिटी कोतवाली थाने में कर दिया गया है. आरोप था कि वो शिकायतकर्ता पर रिश्वत देने का दबाव बना रहा था और कार्रवाई के नाम पर डरा रहा था.

हरदी बाजार थाना: एसीबी अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा सतर्क किए जाने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और मिश्रा को उस समय पकड़ लिया जब उसने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये स्वीकार किए. अधिकारी ने बताया कि मनोज मिश्रा को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

(सोर्स पीटीआई)

जेल से छुड़ाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाला, अब खुद पहुंच गया जेल
महाअष्टमी: मां सर्वमंगला की शरण में पहुंचे चरण दास महंत, कहा किसान हों समृद्ध
3 हफ्ते में 6 लोग डूबे, आपदा प्रबंधन की टीम ने रिकवर की बॉडी, गर्मी में नहर में छोड़ा गया पानी राहत के साथ मुसीबत
Last Updated : April 8, 2025 at 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.