कोटा. रेलवे गर्मी के छुट्टियों में अतिरिक्त वेटिंग को क्लियर करने के उद्देश्य से विशेष ट्रेनिंग चल रहा है, जिनका यात्री फायदा उठा सकते हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र के पुणे से राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा रेलवे ने की है, जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. यात्रियों को फिलहाल इस ट्रेन के आने और जाने के कंफर्म टिकट मिल रहे हैं. इस ट्रेन को कोटा जंक्शन की जगह उपनगरीय डकनिया स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है, जिस की नए कोटा के निवासियों को भी फायदा होगा.
रेलवे के जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेन नंबर 01441 पुणे से 15 अप्रैल से 27 मई के बीच हर मंगलवार शाम 5:30 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह अगले दिन बुधवार सुबह 10:30 पर कोटा के उपनगरीय स्टेशन डकनिया पर पहुंचेगी. जबकि शाम 6:10 बजे पर यह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच जाएगी.
इसे भी पढ़ें: कोटा होकर मुंबई, वाराणसी, मऊ व वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन... जानें पूरा टाइमटेबल
यात्रियों के सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त वेटिंग को क्लियर करने के उद्देश्य से रेलवे विशेष ट्रेनें चला रहा है. पुणे से निजामुद्दीन के बीच एसी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस समर स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को फिलहाल कंफर्म टिकट मिल रहा है. यात्री इनका फायदा उठा सकते हैं.- सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कोटा
वापसी में 16 अप्रैल से 28 मई के बीच ट्रेन नंबर 01442 हजरत निजामुद्दीन से हर बुधवार रात 10:20 बजे पर रवाना होगी. इसके बाद गुरुवार सुबह 5:25 पर कोटा के डकनिया स्टेशन और देर रात 11:55 बजे पर पुणे पहुंच जाएगी. यह ट्रेन पूरी तरह से एसी स्पेशल है. इसमें ट्रेन में सेकंड एसी के आठ और थर्ड एसी के दो कोच होंगे. कोटा से निजामुद्दीन का थर्ड एसी का किराया 1100 और सेकंड एसी का 1490 रुपए है. कोटा से पुणे का किराया थर्ड एसी का 1770 और सेकंड एसी का 2410 रुपए है. यह रूटीन की चल रही ट्रेनों से ज्यादा है. आने व जाने के समय यह ट्रेन लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर और मथुरा स्टेशनों पर स्टॉपेज करेगी.