नई दिल्ली: एनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अध्यक्ष पद के लिए शिखा स्वराज, उपाध्यक्ष पद के लिए निट्टू गौतम, सचिव पद के लिए कुणाल राय एवं संयुक्त सचिव पद के लिए वैभव मीणा को ABVP ने अपना प्रत्याशी नामित किया है.
इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और विभिन्न संयुक्त केंद्रों के 42 काउंसलर पदों के लिए भी ABVP ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, जिसमें महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है. ABVP इस चुनाव में जेएनयू परिसर में आधारभूत ढांचे के सुधार, महिला सुरक्षा, सस्ती व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और एक सक्रिय व उत्तरदायी छात्रसंघ के गठन जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर जेएनयू के विद्यार्थियों के बीच पहुंचेगी.
सेंट्रल पैनल के उम्मीदवारों का परिचय: ABVP ने अध्यक्ष पद पर शिखा स्वराज को प्रत्याशी बनाया है. शिखा स्वराज मूलतः नवादा, बिहार की निवासी हैं. इन्होंने पटना साइंस कॉलेज से जीव विज्ञान (बायलॉजी) में स्नातक शिक्षा प्राप्त की है. इसके बाद इन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ से 'पॉलिटिक्स विथ स्पेशलाइजेशन इन इंटरनेशनल स्टडीज़' में स्नातकोत्तर पूर्ण किया.

वर्तमान में शिखा जेएनयू के अमेरिकन स्टडीज़ कार्यक्रम में शोधार्थी हैं. शिखा की पारिवारिक पृष्ठभूमि में उनके पिताजी कृषि कार्य से जुड़े हैं. शैक्षणिक और शोध गतिविधियों के साथ-साथ शिखा ने भारत स्थित इज़रायल दूतावास में ‘पॉलिटिकल अफेयर्स एसोसिएट’ के रूप में भी कार्य किया है. उनकी शोध क्षमता और उपलब्धियों के लिए उन्हैं आईसीसीआर की प्रतिष्ठित फेलोशिप प्राप्त हुई है.
उपाध्यक्ष पद पर निट्टू गौतम ABVP के प्रत्याशी: निट्टू गौतम मूलत तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के निवासी हैं. इन्होंने लिंग़यास विद्यापीठ, फरीदाबाद (हरियाणा) से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग बीटेक में स्नातक शिक्षा प्राप्त की है. इसके उपरांत, निट्टू ने जेएनयू के स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज़ से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर एम की) की उपाधि प्राप्त की है.

वर्तमान में निट्टू जेएनयू के स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज़ से कंप्यूटर विज्ञान विषय में पीएचडी कर रहे हैं. शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ निट्टू छात्र प्रतिनिधित्व में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वे 2023-24 के जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज़ के काउंसलर के रूप में निर्वाचित हुए हैं.
सचिव पद पर कुणाल राय: कुणाल राय मूलतः छपरा बिहार के निवासी हैं. इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से राजनीति शास्त्र में स्नातक किया है. इसके उपरांत इन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है. वर्तमान में कुणाल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ में शोधार्थी हैं. यह एक किसान परिवार से आते है. कुणाल ने एनएसएस के अंतर्गत सामाजिक सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई है. उनकी शोध क्षमता और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए उन्हें भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की प्रतिष्ठित फेलोशिप प्राप्त हुई है.


वर्तमान में वैभव, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भाषा, साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के भारतीय भाषा केंद्र में हिन्दी साहित्य विषय के शोधार्थी हैं. वैभव को हिन्दी साहित्य विषय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्राप्तहै. शैक्षणिक योगदान के अतिरिक्त, वैभव ने एन.एस.एस) का द्विवर्षीय कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक पूर्ण किया है।वर्तमान में वैभव जेएनयू के कावेरी छात्रावास के अध्यक्ष हैं.
ABVP का स्पष्ट मानना है कि वर्तमान लेफ्ट नीत जेएनयूएसयू की विफलताओं ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, संरचनात्मक सुविधाओं और लोकतांत्रिक संवाद पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े किए हैं. विगत वर्ष के कार्यकाल के दौरान छात्रहितों की अनदेखी, परिसर में बढ़ती अव्यवस्था और शैक्षणिक वातावरण के क्षरण को देखते हुए ABVP ने छात्रों के सामने एक वैकल्पिक नेतृत्व प्रस्तुत किया है, जो न केवल समस्याओं की सही पहचान करेगा बल्कि उसका व्यावहारिक समाधान भी सुनिश्चित करेगा.
ABVP के केंद्रीय चुनाव संयोजक अर्जुन आनंद ने कहा कि ABVP जेएनयू के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने, छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उचित व मजबूत प्रतिनिधित्व प्रदान करने तथा सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चुनाव में उतर रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से ये भी कहा गया है कि हमने वर्ष के 365 दिन जेएनयू के छात्रों के बीच रहकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया है और अब उन्हीं कार्यों व संकल्पों के साथ छात्रों के बीच जाकर अपने विजन को प्रस्तुत करेंगे.
ये भी पढ़ें- जेएनयू में हुआ छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगी प्रेसिडेंशियल डिबेट और मतदान?
ये भी पढ़ें- JNU में 25 अप्रैल को होगा छात्रसंघ का चुनाव, उम्मीदवारों ने करवाया नामांकन दर्ज