ETV Bharat / state

स्टेशन मास्टर और बाबू ने रेलवे को लगाया 1 करोड़ से ज्यादा का चूना, जीआरपी ने किया गिरफ्तार - RAILWAY FRAUD CASE

आबूरोड जीआरपी पुलिस ने रेलवे से 1 करोड़ 18 लाख की धोखाधड़ी मामले में स्टेशन मास्टर और बाबू को गिरफ्तार किया है.

जीआरपी ने स्टेशन मास्टर और बाबू को गिरफ्तार किया
जीआरपी ने स्टेशन मास्टर और बाबू को गिरफ्तार किया (ETV Bharat sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 16, 2025 at 10:03 AM IST

2 Min Read

सिरोही: जिले की आबूरोड जीआरपी पुलिस ने रेलवे के साथ स्टॉल फीस के नाम पर फर्जी डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त कर 1 करोड़ 18 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आबूरोड रेलवे स्टेशन के तत्कालीन प्रबंधक सहित अकाउंट ऑफिस के सीसी बाबू को गिरफ्तार किया है.

जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अजमेर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक लालचंद कुमार ने रिपोर्ट दी थी और बताया था कि यूएसबी कॉरपोरेशन, शाहिद एंटरप्राइजेज और श्री बालाजी कॉर्पोरेशन के संचालक ने आबू रोड रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाने की मासिक फीस जमा करने के नाम पर फर्जी डीडी पेश कर 1 करोड़ 18 लाख 35 हजार 239 रुपए की धोखाधड़ी की थी. मामले की जांच करते हुए जीआरपी पुलिस ने आबूरोड के तत्कालीन स्टेशन प्रबंधक सहित सीसी बाबू को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- मेहंदीपुर बालाजी में आरडीएफ योजना में 20 लाख का गबन, वनकर्मी के फर्जी साइन कर उठाए दो बिल

अन्य कर्मियों की लिप्तता की जांच जारी: जीआरपी पुलिस ने बताया कि तत्कालीन आबू रोड रेलवे स्टेशन प्रबंधक महेंद्र प्रताप निवासी सिरोही और सीसी बाबू नित्यानंद निवासी आबू रोड को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तत्कालीन स्टेशन प्रबंधक महेंद्र प्रताप और बाबू नित्यानंद ने आबू रोड रेलवे स्टेशन पर स्टॉल की फीस के संबंध में फर्जी डीडी लेने की बात स्वीकार की है. जीआरपी ने बताया कि मामले में लिप्त अन्य कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

सिरोही: जिले की आबूरोड जीआरपी पुलिस ने रेलवे के साथ स्टॉल फीस के नाम पर फर्जी डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त कर 1 करोड़ 18 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आबूरोड रेलवे स्टेशन के तत्कालीन प्रबंधक सहित अकाउंट ऑफिस के सीसी बाबू को गिरफ्तार किया है.

जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अजमेर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक लालचंद कुमार ने रिपोर्ट दी थी और बताया था कि यूएसबी कॉरपोरेशन, शाहिद एंटरप्राइजेज और श्री बालाजी कॉर्पोरेशन के संचालक ने आबू रोड रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाने की मासिक फीस जमा करने के नाम पर फर्जी डीडी पेश कर 1 करोड़ 18 लाख 35 हजार 239 रुपए की धोखाधड़ी की थी. मामले की जांच करते हुए जीआरपी पुलिस ने आबूरोड के तत्कालीन स्टेशन प्रबंधक सहित सीसी बाबू को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- मेहंदीपुर बालाजी में आरडीएफ योजना में 20 लाख का गबन, वनकर्मी के फर्जी साइन कर उठाए दो बिल

अन्य कर्मियों की लिप्तता की जांच जारी: जीआरपी पुलिस ने बताया कि तत्कालीन आबू रोड रेलवे स्टेशन प्रबंधक महेंद्र प्रताप निवासी सिरोही और सीसी बाबू नित्यानंद निवासी आबू रोड को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तत्कालीन स्टेशन प्रबंधक महेंद्र प्रताप और बाबू नित्यानंद ने आबू रोड रेलवे स्टेशन पर स्टॉल की फीस के संबंध में फर्जी डीडी लेने की बात स्वीकार की है. जीआरपी ने बताया कि मामले में लिप्त अन्य कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.