हल्द्वानी: शहर के एक कारोबारी को उसके सेल्समैन ने ही लाखों का चूना लगा दिया. पूरे मामले में पुलिस ने सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. सेल्समेन ने फर्जी पेमेंट बुक छपवाने के बाद मार्केट से पैसा जुटाकर नौ लाख से ज्यादा का गबन कर लिया.
हल्द्वानी के कारोबारी को सेल्समैन ने लगाया चूना: पुलिस के अनुसार कारोबारी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरेली रोड पर उसका प्रतिष्ठान है. उनके प्रतिष्ठान में बिजली उपकरणों से जुड़े सामान की होलसेल बिक्री की जाती है. राजपुरा निवासी रोहित आर्या ने तीन साल तक उनके वहां बताैर सेल्समैन काम किया. रोहित व्यापारियों को सामान सप्लाई करने का काम करता था. सामान के साथ-साथ पेमेंट का लेनदेन भी रोहित करता था.
सेल्समैन ने बाजार से वसूले 9 लाख से ज्यादा रुपए: कारोबारी अभिषेख अग्रवाल ने बताया कि रोहित उनसे बिल बुक के आधार पर पैसे भी लेकर आता था. इस बीच उसकी नीयत डोल गई. पैसे हड़पने की नीयत से सेल्समैन रोहित ने फर्जी पेमेंट बुक तैयार कर ली. इससे उसने दुकानदारों से 921,403 लाख रुपए की उगाही कर ये रकम अपने पास रख ली. दिसंबर 2024 में फर्जीवाड़े की पोल तब खुली जब कारोबारी ने दुकानदारों से हिसाब लेना शुरू किया.
बाजार से रकम वसूल कर हड़पने का आरोप: पता चला कि रोहित 9 लाख से ज्यादा की रकम बाजार से पहले ही वसूल कर हड़प चुका है. अभिषेक अग्रवाल ने जब रोहित से फर्जीवाड़े को लेकर सवाल किए तो उसने कहा कि मार्च 2025 तक वो पैसे लौटा देगा. लेकिन रकम वापस नहीं की. इस वजह से मामला पुलिस के पास पहुंच गया. पूरे मामले में कारोबारी अभिषेक अग्रवाल ने बनभूलपुरा थाने में आरोपी सेल्समैन रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि-
कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की तहरीर के आधार पर आरोपी रोहित आर्या के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच सही पाए जाने पर आरोपी सेल्समैन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-नीरज भाकुनी, थाना प्रभारी, बनभूलपुरा-
ये भी पढ़ें: