फतेहाबाद: फतेहाबाद पहुंचे अभय सिंह चौटाला ने हिसार जोन के पदाधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने हिसार एयरपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एयरपोर्ट के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. प्रधानमंत्री उद्घाटन से पहले लुटेरों को सलाखों के पीछे भिजवाएं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हरियाणा से विशेष लगाव है, ऐसे में वह प्रदेश को विकास व कर्जमुक्त करने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करें.
"हिसार एयरपोर्ट निर्माण में हुआ घोटाला" : इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के नाम पर 180 करोड़ के काम पर 1800 करोड़ रुपये खर्च किए गए. प्रधानमंत्री को इसकी जांच करवा कर दोषियों को सजा दिलवानी चाहिए. अभय चौटाला शुक्रवार को फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में हिसार जोन की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. वक्फ संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ग को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. यह बिल भी इसी का हिस्सा है.
"वो भाषा सीएम पर शोभा नहीं देती" : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों मिले हुए हैं. मुख्यमंत्री ने सदन में विपक्ष के नेता का मजाक उड़ाकर पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि चौटाला सरकार के समय प्रदेश में सरप्लस बजट था, अब सरकार को ब्याज चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. लोग अब जागरूक हो रहे हैं और समझने लगे हैं कि गलत व्यक्ति को चुनने से क्या नुकसान होता है.
"इनेलो का जनाधार बढ़ रहा है" : अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इनेलो का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश को तीन जोनों—गुरुग्राम, हिसार और अंबाला—में बांटा गया है. हिसार जोन की फतेहाबाद में बैठक हुई.
मई में करेंगे प्रदेश का दौरा : उन्होंने घोषणा की कि मई से वे पूरे प्रदेश का दौरा शुरू करेंगे और 25 सितंबर को जननायक देवीलाल जयंती से पहले 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा करेंगे. उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी—1 जनवरी को बूथ स्तर कार्यकर्ता दिवस, 14 फरवरी को युवा दिवस, 6 अप्रैल को श्रद्धांजलि दिवस, 29 अप्रैल को हर घर झंडा अभियान, 25 सितंबर को सम्मान दिवस, और 20 दिसंबर को लौहपुरुष दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: 90 हलकों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे अभय चौटाला, पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी में जोड़ने की कवायद