ETV Bharat / state

बिहार अपहृत लड़की का शव बेंगलुरु में ट्रॉली में मिला, 3 दिन पहले दर्ज हुई थी प्राथमिकी - BIHAR MISSING GIRL DEAD

बिहार अपहृत लड़की का शव बेंगलुरु में ट्रॉली में मिला है. तीन दिन पहले परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Bihar Girl Body Found In Trolley In Bengaluru
अपहृत लड़की का शव बेंगलुरु में मिला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2025 at 2:32 PM IST

3 Min Read

नवादा: बिहार से अपहृत लड़की का शव बेंगलुरु में एक शूटकेस से बरामद किया गया. यह घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके चांदापुरा रेलवे स्टेशन के समीप की है. नीले रंग के ट्रॉली बैग में पुलिस ने शव बरामद किया. शव मिलने के बाद सूर्यनगर थाना की पुलिस युवती की पहचान के लिए नवादा के हिसुआ थाना से संपर्क किया. परिजनों ने फोटो के आधार पर शव की पहचान की है.

अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई थी: हिसुआ पुलिस के अनुसार लड़की की उम्र 17 साल है. लड़की के पिता ने तीन दिन पहले हिसुआ थाना में युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी था. युवती कई दिन पहले से गायब थी. पिता ने बताया कि पुत्री के गायब होने के बाद उसकी खोजबीन में कई दिन गुजर गए. सभी रिश्तेदारों व पहचान वालों के यहां काफी खोजबीन की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

"कई दिन पहले लड़की गायब हुई थी लेकिन पिता ने देर से रिपोर्ट दर्ज करायी. मृतक युवती के पिता ने उन्हें बताया था कि उसकी खोजबीन में काफी समय लग गया. उन्होंने बताया कि फिलवक्त फोटो से शव की पहचान हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही तथ्य सामने आ पायेगा." -अनिल कुमार सिंह, हिसुआ थानाध्यक्ष

Bihar Girl Body Found In Trolley In Bengaluru
अपहृत लड़की का शव बेंगलुरु में मिला (ETV Bharat)

कहां से आया ट्रॉली?: बेंगलुरु पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में कहीं अन्यत्र जगह हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में रखकर फेका गया है. चलती ट्रेन से बैग को रेल पटरियों के समीप फेंके जाने की बात बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार युवती की हत्या गला दबाकर की गयी है. सूर्यनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बैग खोलने पर पुलिस हैरान: पुलिस के अनुसार फेंके गये ट्रॉली बैग की सूचना स्थानीय लोगों ने सूर्यनगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जब बैग खोला तो उसमें एक युवती का शव पाया, जिसके बाद कोलाहल मच गयी. पुलिस को वहां कोई पहचान पत्र और व्यक्तिगत सामान नहीं मिला था. पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन का काम शुरू किया.

इधर, हिसुआ थाना की पुलिस भी अपहृत युवती की खोजबीन में जुटी थी. टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद इस मामले को हिसुआ से गायब युवती से जोड़कर जांच और पहचान का काम शुरू किया गया. हिसुआ पुलिस ने सूर्यनगर थाना से युवती की शव का फोटो व वीडियो आदि मंगवाया.

बेंगलुरु के लिए रवाना हुए पुलिस व परिजन: मृतका के पिता व परिजन पुलिस के साथ बेंगलुरु रवाना हुए हैं. अनुसंधानकर्ता एसआई ब्रजेंद्र कुमार सहित पुलिस और परिजन रवाना हुए. ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि वे परिजन के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं. "वहां जाने पर स्थिति को देखते हुए शव को लाया जायेगा या वहीं दाह-संस्कार कर दिया जायेगा."

जांच में होगा खुलासा: युवती के गायब होने सहित कई बातों को बताने में फिलवक्त परिजन परहेज कर रहे हैं. हिसुआ पुलिस तथ्य की जानकारी हासिल कर रही है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने आशंका जताया कि लड़की किसी युवक के साथ गायब हुई थी. रास्ते में किस तरह की घटना हुई, यह जांच-पड़ताल के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: 'घर से बाहर गई थी मां.. वापस लौटी तो नहीं थी बेटी..' पुलिस ने पिता सहित चार को पकड़ा

नवादा: बिहार से अपहृत लड़की का शव बेंगलुरु में एक शूटकेस से बरामद किया गया. यह घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके चांदापुरा रेलवे स्टेशन के समीप की है. नीले रंग के ट्रॉली बैग में पुलिस ने शव बरामद किया. शव मिलने के बाद सूर्यनगर थाना की पुलिस युवती की पहचान के लिए नवादा के हिसुआ थाना से संपर्क किया. परिजनों ने फोटो के आधार पर शव की पहचान की है.

अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई थी: हिसुआ पुलिस के अनुसार लड़की की उम्र 17 साल है. लड़की के पिता ने तीन दिन पहले हिसुआ थाना में युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी था. युवती कई दिन पहले से गायब थी. पिता ने बताया कि पुत्री के गायब होने के बाद उसकी खोजबीन में कई दिन गुजर गए. सभी रिश्तेदारों व पहचान वालों के यहां काफी खोजबीन की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

"कई दिन पहले लड़की गायब हुई थी लेकिन पिता ने देर से रिपोर्ट दर्ज करायी. मृतक युवती के पिता ने उन्हें बताया था कि उसकी खोजबीन में काफी समय लग गया. उन्होंने बताया कि फिलवक्त फोटो से शव की पहचान हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही तथ्य सामने आ पायेगा." -अनिल कुमार सिंह, हिसुआ थानाध्यक्ष

Bihar Girl Body Found In Trolley In Bengaluru
अपहृत लड़की का शव बेंगलुरु में मिला (ETV Bharat)

कहां से आया ट्रॉली?: बेंगलुरु पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में कहीं अन्यत्र जगह हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में रखकर फेका गया है. चलती ट्रेन से बैग को रेल पटरियों के समीप फेंके जाने की बात बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार युवती की हत्या गला दबाकर की गयी है. सूर्यनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बैग खोलने पर पुलिस हैरान: पुलिस के अनुसार फेंके गये ट्रॉली बैग की सूचना स्थानीय लोगों ने सूर्यनगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जब बैग खोला तो उसमें एक युवती का शव पाया, जिसके बाद कोलाहल मच गयी. पुलिस को वहां कोई पहचान पत्र और व्यक्तिगत सामान नहीं मिला था. पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन का काम शुरू किया.

इधर, हिसुआ थाना की पुलिस भी अपहृत युवती की खोजबीन में जुटी थी. टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद इस मामले को हिसुआ से गायब युवती से जोड़कर जांच और पहचान का काम शुरू किया गया. हिसुआ पुलिस ने सूर्यनगर थाना से युवती की शव का फोटो व वीडियो आदि मंगवाया.

बेंगलुरु के लिए रवाना हुए पुलिस व परिजन: मृतका के पिता व परिजन पुलिस के साथ बेंगलुरु रवाना हुए हैं. अनुसंधानकर्ता एसआई ब्रजेंद्र कुमार सहित पुलिस और परिजन रवाना हुए. ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि वे परिजन के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं. "वहां जाने पर स्थिति को देखते हुए शव को लाया जायेगा या वहीं दाह-संस्कार कर दिया जायेगा."

जांच में होगा खुलासा: युवती के गायब होने सहित कई बातों को बताने में फिलवक्त परिजन परहेज कर रहे हैं. हिसुआ पुलिस तथ्य की जानकारी हासिल कर रही है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने आशंका जताया कि लड़की किसी युवक के साथ गायब हुई थी. रास्ते में किस तरह की घटना हुई, यह जांच-पड़ताल के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: 'घर से बाहर गई थी मां.. वापस लौटी तो नहीं थी बेटी..' पुलिस ने पिता सहित चार को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.