कासगंज: माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को 31 महीने बाद जेल से रिहाई मिल गई है. आज शुक्रवार (21 मार्च) को अब्बास अंसारी जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद कासगंज जेल से बाहर आया. सुप्रीम कोर्ट ने 7 मार्च को कई शर्तों के साथ जमानत दी थी, जिसका आदेश करीब 15 दिनों बाद जेल प्रशासन को मिला.
अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग और गैंगस्टर एक्ट के तहत नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया था. पहले अब्बास को चित्रकूट जेल भेजा गया, लेकिन सुरक्षा कारणों से फरवरी 2023 में कासगंज जेल ट्रांसफर कर दिया गया था.
जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने शर्तें रखी थी. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि अब्बास अंसारी लखनऊ में ही रहेंगे. उत्तर प्रदेश से बाहर जाने के लिए कोर्ट और प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. उनकी हर गतिविधि पर पुलिस नजर रखेगी और छह सप्ताह में रिपोर्ट देनी होगी.
समर्थकों में खुशी का महौल : अब्बास अंसारी की रिहाई के दौैरान कासगंज जेल के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. उनके समर्थकों में खुशी की लहर थी, लेकिन प्रशासन ने भीड़ जुटने नहीं दी. रिहाई के बाद, अब्बास सीधे अपने परिवार से मिलने पहुंचे. बेटे से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अंसारी परिवार के लिए ईद से पहले बड़ी राहत : अब्बास अंसारी की रिहाई को उनके परिवार और समर्थकों के लिए ईद से पहले एक बड़ी खुशखबरी माना जा रहा है. लंबे समय से उनका परिवार इस दिन का इंतजार कर रहा था. अब देखना होगा कि आगे की कानूनी लड़ाई में अब्बास अंसारी किस तरह से अपने मामले को मजबूत करते हैं और उनकी राजनीति पर इसका क्या असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड : एक और ऑडियो-वीडियो, मैसेज किया- सीधे मेरे रूम में आना... कैब ड्राइवर ने खोले कई राज