ETV Bharat / state

आवा पानी झोंकी अभियान पर फोकस, कोरिया कलेक्टर की जल संरक्षण को लेकर लोगों से अपील - AAVA PANI JHOKI CAMPAIGN

कोरिया में जल संरक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

KOREA COLLECTOR APPEAL
आवा पानी झोंकी अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 4, 2025 at 12:53 PM IST

Updated : April 4, 2025 at 2:21 PM IST

2 Min Read

कोरिया: जल की एक एक बूंद महत्वपूर्ण है. यह बातें सभी जानते हैं, लेकिन रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. ऐसे में जल संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

पानी की एक एक बूंद बचाने अभियान: इस अभियान का नाम आवा पानी झोंकी अभियान है. कोरिया जिला प्रशासन ने यह अभियान शुरू किया है. इसका मतलब है आओ सब मिलकर पानी को रोकें. इस अभियान के तहत जल संरक्षण में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है.

आवा पानी झोंकी अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने बताया कि यह सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम बेवजह पानी बहने से रोकें. आज सबसे बड़ी जरूरत है पानी को बचाना, भू जल स्तर को बढ़ाना, बेवजह पानी को बहने से रोकना और वर्तमान व नई पीढ़ी के लिए पर्याप्त जल संरक्षण करना. हर व्यक्ति की जिम्मेदारी हो कि बेवजह नल से बहते पानी को रोकें.

गर्मी से पहले जल संरक्षण: कोरिया में जल संरक्षण और संवर्धन पर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कार्यशाला भी हुई. जिसमें प्रशासन और मीडिया के बीच साझेदारी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई. कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही 'आवा पानी झोंकी' कार्यक्रम को गांव गांव और घर घर तक पहुंचाने में मदद करने की अपील की है.

Aava Pani Jhoki campaign
जल संरक्षण पर फोकस (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर ने यह भी कहा कि जब तक जनता जल संरक्षण के अभियान से जुड़कर सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं लेगी, तब तक यह अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो सकता.

वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि जल संकट वैश्विक समस्या है. पेड़-पौधों की कमी और पानी के अनावश्यक बहाव को रोकना जरुरी है. पानी न केवल मनुष्यों और जानवरों के लिए, बल्कि पर्यावरण और उद्योगों के लिए भी अनिवार्य है.

रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने की अपील: मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी जल बचाव और संवर्धन के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए, जिनमें वॉटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य बनाना और जल संकट से प्रभावित ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया गया.

वक्फ विधेयक आदिवासियों की भूमि पर अवैध कब्जे को रोकेगा: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय
गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा , नक्सलवाद खात्मे की डेडलाइन से पहले हाई लेवल मीटिंग
गर्मी में मिट्टी के घड़े का पानी क्यों है फायदेमंद, जानिए डॉक्टर और आम लोगों की राय

कोरिया: जल की एक एक बूंद महत्वपूर्ण है. यह बातें सभी जानते हैं, लेकिन रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. ऐसे में जल संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

पानी की एक एक बूंद बचाने अभियान: इस अभियान का नाम आवा पानी झोंकी अभियान है. कोरिया जिला प्रशासन ने यह अभियान शुरू किया है. इसका मतलब है आओ सब मिलकर पानी को रोकें. इस अभियान के तहत जल संरक्षण में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है.

आवा पानी झोंकी अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने बताया कि यह सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम बेवजह पानी बहने से रोकें. आज सबसे बड़ी जरूरत है पानी को बचाना, भू जल स्तर को बढ़ाना, बेवजह पानी को बहने से रोकना और वर्तमान व नई पीढ़ी के लिए पर्याप्त जल संरक्षण करना. हर व्यक्ति की जिम्मेदारी हो कि बेवजह नल से बहते पानी को रोकें.

गर्मी से पहले जल संरक्षण: कोरिया में जल संरक्षण और संवर्धन पर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कार्यशाला भी हुई. जिसमें प्रशासन और मीडिया के बीच साझेदारी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई. कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही 'आवा पानी झोंकी' कार्यक्रम को गांव गांव और घर घर तक पहुंचाने में मदद करने की अपील की है.

Aava Pani Jhoki campaign
जल संरक्षण पर फोकस (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर ने यह भी कहा कि जब तक जनता जल संरक्षण के अभियान से जुड़कर सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं लेगी, तब तक यह अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो सकता.

वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि जल संकट वैश्विक समस्या है. पेड़-पौधों की कमी और पानी के अनावश्यक बहाव को रोकना जरुरी है. पानी न केवल मनुष्यों और जानवरों के लिए, बल्कि पर्यावरण और उद्योगों के लिए भी अनिवार्य है.

रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने की अपील: मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी जल बचाव और संवर्धन के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए, जिनमें वॉटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य बनाना और जल संकट से प्रभावित ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया गया.

वक्फ विधेयक आदिवासियों की भूमि पर अवैध कब्जे को रोकेगा: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय
गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा , नक्सलवाद खात्मे की डेडलाइन से पहले हाई लेवल मीटिंग
गर्मी में मिट्टी के घड़े का पानी क्यों है फायदेमंद, जानिए डॉक्टर और आम लोगों की राय
Last Updated : April 4, 2025 at 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.