ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने जंतर मंतर पर निकाला कैंडल मार्च, पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि - AAP CANDLE MARCH JANTAR MANTAR

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा केंद्र को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. राजनीतिक बयानबाजी के बजाय सख्ती से फैसले करने होंगे.

AAP CANDLE MARCH JANTAR MANTAR
जंतर मंतर पर AAP का कैंडल मार्च (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : April 23, 2025 at 10:24 PM IST

4 Min Read

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला.

AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा, आदिल अहमद खान और दिल्ली की पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश साथ है, पूरा भारत एक है’ लिखे बैनर हाथ में लेकर कैंडल मार्च किया और हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही, पीड़ित परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर टिकी है. यह पहली बार है कि पर्यटकों पर इस तरह का कायराना हमला हुआ है. केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझी होगी और राजनीतिक बयानबाजी के बजाय सख्त क़दम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा घटना न हो.

AAP CANDLE MARCH JANTAR MANTAR
जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च (SOURCE: ETV BHARAT)

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कश्मीर के इतिहास में हमने कभी नहीं सुना कि पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ हो. जब भी हमने जानकारी ली, तो लोगों ने हमेशा यही कहा कि कश्मीर के स्थानीय लोगों का पूरा रोजगार कश्मीर में आने वाले पर्यटकों पर आधारित होता है. वहां एकमात्र उद्योग पर्यटन उद्योग है, जिस पर सभी का रोजगार निर्भर है. लिहाजा वहां पर कभी भी आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला नहीं किया. यह पहली बार है कि पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ और इतनी बड़ी संख्या में भारत के विभिन्न राज्यों से आए लोगों की निर्मम हत्या की गई. वे सभी लोग बेकसूर थे. उनको संवेदना देने और उनके परिवारों को यह बताने के लिए कि आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. हर जाति, हर धर्म का हिंदुस्तानी उनके साथ है.

AAP CANDLE MARCH JANTAR MANTAR
जंतर मंतर पर AAP का कैंडल मार्च (SOURCE: ETV BHARAT)

सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम चाहेंगे हैं कि केंद्र सरकार इस आतंकी हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है. इसलिए वहां की कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के पास है. भारत की आंतरिक सुरक्षा भी केंद्र सरकार के पास है. 2014 से 2025 तक कोई एक साल ऐसा नहीं बीता जिसमें कोई बड़ा आतंकवादी हमला न हुआ हो. यह केंद्र सरकार की विफलता और इंटेलिजेंस की असफलता है. मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को अब इस मामले में गंभीरता से कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज तक कहा गया कि केंद्र सरकार के उठाए गए कदमों से आतंकवाद खत्म हो गया है. केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाई और कहा कि इससे उग्रवाद खत्म होगा. नोटबंदी की गई और कहा गया कि इससे उग्रवाद खत्म होगा. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के कई हिस्से कर दिए, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया, चुनी हुई सरकार के अधिकार छीन लिए और कहा कि इससे उग्रवाद कम होगा, लेकिन कम नहीं हुआ. सरकार ने कहा कि कश्मीरी पंडित वापस जाएंगे, लोग वहां जमीनें खरीदेंगे, कारखाने लगाएंगे. देश के लोगों ने मिठाइयां बांटीं, लेकिन कोई वापस नहीं गया. यहां तक कि कश्मीर से आकर दिल्ली में बसे कश्मीरी पंडित भी वापस नहीं गए, क्योंकि वहां के हालात सामान्य नहीं हैं. इसलिए केंद्र सरकार राजनीतिक बयानबाजी के बजाय अब कुछ गंभीर कदम उठाए.

विधायक संजीव झा ने कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है. यह घटना दिल को झकझोरने वाली है. मुझे लगता है कि अब इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है. हम आज न केवल उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, बल्कि केंद्र सरकार से यह अनुरोध भी कर रहे हैं कि पूरा देश और सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ हैं. सरकार को इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के विरोध में AIIMS में कैंडल मार्च, सदर बाजार में भी प्रदर्शन; ये बाजार 25 को रहेंगे बंद

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमला : कोई अमेरिका, तो कोई दुबई से छुट्टियां मनाने आया था कश्मीर, मौत की यह दर्दनाक कहानी रूला देगी आपको ...

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला.

AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा, आदिल अहमद खान और दिल्ली की पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश साथ है, पूरा भारत एक है’ लिखे बैनर हाथ में लेकर कैंडल मार्च किया और हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही, पीड़ित परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर टिकी है. यह पहली बार है कि पर्यटकों पर इस तरह का कायराना हमला हुआ है. केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझी होगी और राजनीतिक बयानबाजी के बजाय सख्त क़दम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा घटना न हो.

AAP CANDLE MARCH JANTAR MANTAR
जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च (SOURCE: ETV BHARAT)

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कश्मीर के इतिहास में हमने कभी नहीं सुना कि पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ हो. जब भी हमने जानकारी ली, तो लोगों ने हमेशा यही कहा कि कश्मीर के स्थानीय लोगों का पूरा रोजगार कश्मीर में आने वाले पर्यटकों पर आधारित होता है. वहां एकमात्र उद्योग पर्यटन उद्योग है, जिस पर सभी का रोजगार निर्भर है. लिहाजा वहां पर कभी भी आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला नहीं किया. यह पहली बार है कि पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ और इतनी बड़ी संख्या में भारत के विभिन्न राज्यों से आए लोगों की निर्मम हत्या की गई. वे सभी लोग बेकसूर थे. उनको संवेदना देने और उनके परिवारों को यह बताने के लिए कि आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. हर जाति, हर धर्म का हिंदुस्तानी उनके साथ है.

AAP CANDLE MARCH JANTAR MANTAR
जंतर मंतर पर AAP का कैंडल मार्च (SOURCE: ETV BHARAT)

सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम चाहेंगे हैं कि केंद्र सरकार इस आतंकी हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है. इसलिए वहां की कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के पास है. भारत की आंतरिक सुरक्षा भी केंद्र सरकार के पास है. 2014 से 2025 तक कोई एक साल ऐसा नहीं बीता जिसमें कोई बड़ा आतंकवादी हमला न हुआ हो. यह केंद्र सरकार की विफलता और इंटेलिजेंस की असफलता है. मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को अब इस मामले में गंभीरता से कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज तक कहा गया कि केंद्र सरकार के उठाए गए कदमों से आतंकवाद खत्म हो गया है. केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाई और कहा कि इससे उग्रवाद खत्म होगा. नोटबंदी की गई और कहा गया कि इससे उग्रवाद खत्म होगा. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के कई हिस्से कर दिए, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया, चुनी हुई सरकार के अधिकार छीन लिए और कहा कि इससे उग्रवाद कम होगा, लेकिन कम नहीं हुआ. सरकार ने कहा कि कश्मीरी पंडित वापस जाएंगे, लोग वहां जमीनें खरीदेंगे, कारखाने लगाएंगे. देश के लोगों ने मिठाइयां बांटीं, लेकिन कोई वापस नहीं गया. यहां तक कि कश्मीर से आकर दिल्ली में बसे कश्मीरी पंडित भी वापस नहीं गए, क्योंकि वहां के हालात सामान्य नहीं हैं. इसलिए केंद्र सरकार राजनीतिक बयानबाजी के बजाय अब कुछ गंभीर कदम उठाए.

विधायक संजीव झा ने कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है. यह घटना दिल को झकझोरने वाली है. मुझे लगता है कि अब इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है. हम आज न केवल उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, बल्कि केंद्र सरकार से यह अनुरोध भी कर रहे हैं कि पूरा देश और सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ हैं. सरकार को इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के विरोध में AIIMS में कैंडल मार्च, सदर बाजार में भी प्रदर्शन; ये बाजार 25 को रहेंगे बंद

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमला : कोई अमेरिका, तो कोई दुबई से छुट्टियां मनाने आया था कश्मीर, मौत की यह दर्दनाक कहानी रूला देगी आपको ...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.