नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का छात्र विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) ने छात्रों को वैकल्पिक राजनीतिक का प्लेटफार्म देने की मुहिम छेड़ दी है. मंगलवार को ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छात्र राजनीति को वैकल्पिक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से एसैप को लॉन्च किया था. बुधवार को छात्र विंग ने देश भर के छात्रों से एसैप से जुड़कर अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया.
एसैप का कहना है कि वह ऐसा प्लेटफार्म बनेगा, जहां बिना किसी भेदभाव और बाहुबल के योग्य लोग आगे बढ़ सकेंगे. अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू की गई वैकल्पिक राजनीति को एसैप छात्र राजनीति में आगे बढाने का काम करेगा. एसैप से बड़ी संख्या में छात्रो को जोड़ने के लिए देश भर के शिक्षण संस्थानों में अभियान चलाया जाएगा. साथ ही, एसैप दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र संघ चुनाव मजबूती से लड़ेगा.
आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन ASAP की आने वाली रणनीति:
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) May 21, 2025
👉जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा छात्र हमसे जुड़ सकें
👉ASAP सिर्फ़ चुनाव तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सोशल और सांस्कृतिक गतिविधियों के ज़रिए भी छात्रों को जोड़ेगा
👉दिल्ली के सभी ज़िलों… pic.twitter.com/DGEGoN0XAr
बुधवार को आम आदमी पार्टी के छात्र विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) के सदस्य युवराज तंवर, दीपक बंसल और यश फोगाट ने पार्टी मुख्यालय पर संयुक्त प्रेसवार्ता कर आगे की रणनीति के बारे में जानकारी साझा की. युवराज तंवर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की राजनीति में जो करके दिखाया, उसका डांका देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में बजा है. उन्होंने देश को एक वैकल्पिक राजनीति प्लेटफार्म दिया. हमारी राजनीति में शिक्षा, गरीबों की बुनियादी सुविधाओं, महिलाओं के हक की बात होने लगी.''
.@ASAP4Students आगामी दिनों में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) का चुनाव लड़ेगी। इन चुनावों में 52 कॉलेज हिस्सा लेते हैं।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) May 21, 2025
इन सभी 52 कॉलेजों में हम अपनी इकाई बना चुके हैं और छात्रों को अपने साथ जोड़ रहे हैं।
-दीपक बंसल#JoinASAP pic.twitter.com/x9p9P0OGwf
युवराज तंवर ने कहा कि जनता को जो विकास और सुविधाएं मिलनी चाहिए, उन पर चुनाव होने लगा. यह आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी जीत रही. इसी कड़ी में छात्र राजनीति और जिन कॉलेजों में चुनाव नहीं होते हैं, वहां भी छात्रों की आवाज उठाने के लिए एसैप को लॉन्च किया गया. केजरीवाल ने इस पर पहले भी काम किया और अभी भी कर रहे हैं. हम छात्रों के लिए भी एक ऐसा वैकल्पिक प्लेफार्म तैयार करें, जिसमें बिना किसी भेदभाव और बिना बाहुबल के योग्य लोग आगे बढ़ें. केजरीवाल ने जिस बदलाव की आग पूरे देश में लगाई थी, एसैप भी उसकी एक चिंगारी छात्र राजनीति में है.
देश में वैकल्पिक राजनीति को मजबूत करने और छात्रों को भारतीय राजनीति से जोड़ने के मकसद से अरविंद केजरीवाल जी ने @ASAP4Students की शुरुआत की है।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) May 21, 2025
हम देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में अभियान चलाएंगे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा छात्र हमारे साथ जुड़ें और Alternative राजनीति को आगे बढ़ाएं।… pic.twitter.com/IIBJnGC8Fg
इस दौरान यश फोगाट ने कहा कि एसैप एक वैकल्पिक राजनीति की बात करता है. एसैप का मुख्य उद्देश्य समान्य छात्रों को राजनीति करने का प्लेटफार्म देना है. आज छात्र राजनीति पैसे वाले लोगों तक सीमित हो गई है. हम चाहते हैं कि एसैप के साथ ज्यादा से ज्यादा समान्य छात्र जुड़ें. आज एआई की दुनिया में बच्चों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन आवाजों को बुलंद करने के लिए एसैप का गठन हुआ है. हम अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा छात्र एसैप से जुड़कर अपनी आवाज बुलंद करें. आने वाले दिनों में एसैप कई गतिविधियां करेगा, ताकि छात्र इससे जुड़ें. एसैप सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं रहेगी. इसके अलावा भी अन्य सामाजिक गतिविधयां करेंगे.
हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने देश की राजनीति में एक नया रास्ता दिखाया और Alternative राजनीति की नींव रखी।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) May 21, 2025
उन्होंने विकास और आम जनता की ज़रूरतों को चुनावी मुद्दा बनाया और जीतकर ईमानदारी से काम किया। इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कल @ASAP4Students की शुरुआत… pic.twitter.com/A7LchFDtJN
एसैप दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव लड़ेगी: दीपक बंसल ने कहा कि आज छात्र राजनीति मुद्दों से भटक गई है. छात्र अलग-अलग संगठन में रह कर भटक गए हैं. ऐसे छात्रों को एक प्लेटफार्म देने के लिए एसैप नाम से एक मंच तैयार किया है. पूरी मजबूती के साथ एसैप दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव लड़ेगी. दिल्ली के 52 कॉलेज दिल्ली विश्वद्यिालय से एफिलिएटेड हैं. जहां 4 विभाग और 48 कॉलेज वोटिंग करता है. एसैप ने सभी 52 कॉलेजों में अपनी ईकाई बना ली है. इन इकाइयां की भी जल्द घोषणा की जाएगी.
दीपक बंसल ने आगे बताया कि एसैप जल्द ही अपना हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र एसैप से जुड़ सकें. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का विजन है कि एसैप केवल छात्र राजनीति तक सीमित न रह जाए. बाकी छात्र संगठन सिर्फ छात्र राजनीति तक ही सीमित है. एसैप का विजन है कि जहां छात्र संघ के चुनाव नहीं होते हैं, वहां पर एसैप सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए छात्रों को जोड़ने का काम करेगा. अगले महीने से एसैप दिल्ली के सभी जिलों में 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित करेगा. जामिया यूनिवर्सिटी, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, आईपी यूनिवर्सिटी में भी एसैप अपनी इकाई बनाकर उसे मजबूत करेगी.
ये भी पढ़ें: