नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करने का एलान किया है. AAP का कहना है कि वह इस बार मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में भाग नहीं लेगी.
शैली ओबेरॉय ने कहा कि अब दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार है. केंद्र व राज्य के अलावा अब एमसीडी में भी भाजपा का बहुमत है. अब भाजपा पूरी तरह से दिल्ली को संभाले. हमें उम्मीद है कि भाजपा दिल्ली की जनता से किए अपने सारे वादों को पूरा करेगी और कोई भी बहाना नहीं बनाएगी. आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका बड़ी रचनात्मक तरीके से निभाएगी और भाजपा को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाएगी.
गुरुवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर दिल्ली की पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, नेता सदन मुकेश गोयल और पार्षद अंकुश नारंग ने यह बातें कहीं.
MCD मेयर चुनाव का बहिष्कार करेगी AAP‼️
— AAP (@AamAadmiParty) April 24, 2025
दिल्ली नगर निगम में होने वाले आगामी मेयर चुनाव के बहिष्कार को लेकर नेता सदन @Mukeshgoelaap जी, पूर्व मेयर @OberoiShelly जी और पार्षद @AnkushNarang_ जी की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता pic.twitter.com/4XC3p4CxqW
डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि मार्च-अप्रैल 2022 में दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने थे, लेकिन भाजपा ने आम आदमी पार्टी को हराने के लिए एक साजिश रची. भाजपा ने छल-कपट के जरिए एमसीडी के सभी वार्डों का परिसीमन किया गया. इसके बावजूद दिसंबर 2022 में हुए एमसीडी के चुनाव में दिल्ली की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी को जिताया. उन्होंने कहा कि जब मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था. तब भी भाजपा ने असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कराने की कोशिश की. इसे लेकर आम आदमी पार्टी कोर्ट पहुंची और फिर आम आदमी पार्टी का मेयर व डिप्टी मेयर चुना गया. इसके बाद भाजपा ने स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव भी रोकने की कोशिश की और आज तक स्टैंडिंग कमेटी का गठन नहीं हो पाया है. इसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ा.

शैली ओबेरॉय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का प्रयास था कि दिल्ली की जनता के हित में नीतियां बनेंगी और उस पर काम होगा. नगर निगम की AAP सरकार ने जनता के हित में बहुत सारे काम किए. एमसीडी के सभी कर्मचारियों को नियमित करने का सबसे बड़ा वादा किया गया था. इसकी प्रक्रिया शुरू की गई. एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर सैलरी मिलने लगी. कुछ दिन पहले AAP के मेयर की अध्यक्षता में एमसीडी के सदन में सभी विभागों के करीब 12 हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और दिल्ली की जनता को राहत देने के लिए हाउस टैक्स का प्रस्ताव पास किया गया.
बीजेपी पर निशाना: शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली की जनता के काम रोकने के लिए भाजपा ने एमसीडी के आयुक्त पर दबाव डाला कि कर्मचारियों को नियमित करने और हाउस टैक्स में छूट देने के पास हुए प्रस्ताव को लागू न किया जाए. दूसरी तरफ, भाजपा के इशारे पर एमसीडी के आयुक्त ने दिल्ली के लोगों पर यूजर चार्जेज का बोझ अलग से लाद दिया. आम आदमी पार्टी ने हमेशा दिल्ली की जनता के हितों की लड़ाई लड़ी है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऐसी नीतियां लाई, जिससे दिल्ली की जनता का भी काम हुआ और नियमित होने का इंतजार कर रहे हजारों कर्मचारियों के लिए भी नीतियां लाई गई.
शैली ओबेरॉय ने कहा कि शुक्रवार को एमसीडी मेयर का चुनाव होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी शुक्रवार को होने वाले मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेगी. इस बार AAP मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में भाग नहीं लेगी. अब दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार है. केंद्र व राज्य के अलावा अब एमसीडी में भी भाजपा का बहुमत है. हमें उम्मीद है कि भाजपा जनता से किए अपने सारे वादों को पूरा करेगी और कोई भी बहाना नहीं बनाएगी. आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका बड़ी रचनात्मक तरीके से निभाएगी और भाजपा को उसकी जवाबदेही तय करेगी. एमसीडी के अधिकारियों पर भाजपा और एलजी साहब का जोर है. अब भाजपा पूरी तरह से दिल्ली को संभाले. हम देखना चाहेंगे कि भाजपा दिल्ली की जनता के काम कितने अच्छे तरीके से करेगी और किस प्रकार अपने सारे वादे को पूरा करेगी.
नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि पिछले दो वर्षों में एमसीडी की ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए जो भी योजनाएं लेकर आई, उसे भाजपा के दबाव में निगमायुक्त ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया. हमने हाउस टैक्स का प्रस्ताव लाए. इसमें दिल्ली की जनता को छूट थी कि 100 गज से कम के मकान का हाउस टैक्स माफ होगा और 100 से 500 वर्ग गज तक का हाउस टैक्स आधा होगा. यह दिल्ली की जनता को बहुत बड़ी राहत देने की बात थी. यह प्रस्ताव हाउस से पास हुआ. इसके बावजूद भाजपा के दबाव में कमिश्नर ने इसे लागू नहीं किया. इसके अलावा हमने विभिन्न विभागों के 12,000 कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास किया और इसके लिए बजट का प्रावधान किया. इसके बाद भी निगमायुक्त इस पर कुंडली मारकर बैठे हैं.
दिल्ली की जनता बहुत परेशान: मुकेश गोयल: मुकेश गोयल ने कहा कि हमारा उद्देश्य था कि नगर निगम के कर्मचारियों को उनकी प्रमोशन दी जाए, उन्हें पक्का किया जाए. दिल्ली की जनता को बहुत परेशान करने वाले हाउस टैक्स रूपी राक्षस से राहत दिलायी जाए. लेकिन भाजपा के दबाव में कमिश्नर ने इसे लागू नहीं किया. यह भाजपा का दोहरा चेहरा उजागर करता है कि वो दिल्ली की जनता के लिए क्या काम करना चाहते हैं. एक काम जरूर किया गया. हाउस में कोई प्रस्ताव नहीं आया, फिर भी दिल्ली की जनता पर यूजर चार्ज लगा दिया. ऑनलाइन टैक्स जमा कराने वालों के खातों में जितना हाउस टैक्स है, उतना यूजर चार्ज लगा दिया गया. दिल्ली की जनता बहुत परेशान है.
मुकेश गोयल ने कहा कि हमारी पार्टी ने महापौर और उपमहापौर के चुनाव में उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का निर्णय लिया है. इसलिए आम आदमी पार्टी शुक्रवार को मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. हम मेयर चुनाव का बहिष्कार करेंगे. भाजपा को अब सत्ता मिलने जा रही है. उनका महापौर बनने जा रहा है. दिल्ली की जनता से भाजपा ने जो वादे किए थे और जो प्रस्ताव हाउस से पास हुए हैं, उनकी जिम्मेदारी अब भाजपा की है कि वे उसे लागू करवाएं. नहीं तो दिल्ली की जनता के सामने भाजपा एक्सपोज हो जाएगी. भाजपा के लोग कहते कुछ और करते कुछ हैं.
इस दौरान पार्षद अंकुश नारंग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी की ‘‘आप’’ सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. इसमें हाउस टैक्स का सबसे बड़ा फैसला था. कई लोग खुद आंकलन करके हाउस टैक्स जमा कराया करते थे, अक्सर उन निवासियों को एमसीडी नोटिस भेज देती थी कि उन्होंने हाउस टैक्स जमा नहीं कराया है. इसकी वजह से उन निवासियों के हाउस टैक्स बकाया रह जाते थे. ‘‘आप’’ सरकार ने हाउस टैक्स पर स्कीम लाई कि अगर डिफाल्ट इस वर्ष का पूरा हाउस टैक्स जमा कर देते हैं तो उनके पीछे साल के बकाया हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा. इससे एमसीडी को राजस्व मिल जाएगा. एमसीडी के पास डिफाल्ट के काफी सारे मामले हैं.
अंकुश नारंग ने कहा कि एमसीडी का सबसे बड़ा हाउस होता है, जहां पर पार्षद बैठ कर फैसले लेते हैं. सभी पार्षदों ने सदन में प्रस्ताव पास करा दिया कि इस वर्ष का हाउस टैक्स जमा करने पर दिल्ली के निवासियों का पिछले साल का बकाया हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा. निवासियों को सिर्फ एक वर्ष का हाउस टैक्स देना होगा. 100 वर्ग गज से नीचे की प्रॉपर्टी का पूरा हाउस टैक्स माफ हो जाएगा. यह एतिहासिक फैसला दिल्ली की जनता को काफी प्रभावित करता है. आम आदमी पार्टी सत्ता में इसीलिए आई थी ताकि दिल्ली की जनता का फायदा करा सके. अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं, वो करते हैं और ‘‘आप’’ की सरकार ने एमसीडी में करके दिखाया है.
अंकुश नारंग ने कहा कि हाउस टैक्स में छूट की प्रस्ताव सदन से पास होने के बाद भी निगमायुक्त की टेबल पर धूल फांक रही है. निगमायुक्त ने प्रस्ताव को लागू नहीं किया है, क्योंकि भाजपा इसे अधिसूचित नहीं कराना चाहती है. भाजपा का एकमात्र मकसद किसी भी तरह सत्ता को पाना है. अब एमसीडी में भाजपा का मेयर बनने जा रहा है. भाजपा को बताना चाहिए कि क्या वह दिल्ली की जनता के हित में कोई फैसला लेना चाहती है. सदन ने जब हाउस टैक्स के प्रस्ताव को पास कर दिया है तो आयुक्त उस प्रस्ताव को लागू क्यों नहीं कर रहे हैं? इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी शुक्रवार को मेयर चुनाव का पूरी तरह से वहिष्कार करेगी. सदन में हम भाग नहीं लेंगे. दिल्ली की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए ही हम को चुन कर सदन में भेजा गया है. आम आदमी पार्टी सदन में जनता की आवाज है. जनता के हित में ही आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव का बहिष्कार करने फैसला लिया है. मुझे उम्मीद है कि ‘‘आप’’ की सरकार ने जनता के हित व अधिकारों के लिए जो फैसला लिया है, भाजपा उस पर अमल करेगी. भाजपा निगमायुक्त को निर्देश दे कि हाउस टैक्स छूट की फाइल को मंजूरी देकर तुरंत लागू किया जाए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अब 'ट्रिपल इंजन' की सरकार, MCD में भी होगा BJP का राज