ETV Bharat / state

जींद में चाकू से गोद कर युवक की हत्या, 13 दिन पहले ही हुई थी शादी - MURDER IN JIND

पटियाला चौक स्थित जोगिंदर नगर में मंगलवार शाम गली में बैठे 24 वर्षीय साहिल की एक व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी.

MURDER IN JIND
चाकू से गोद कर युवक की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 25, 2025 at 12:25 AM IST

2 Min Read

जींद: पटियाला चौक स्थित जोगिंदर नगर में मंगलवार शाम गली में बैठे 24 वर्षीय साहिल की एक व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. मृतक के परिजनों के अनुसार, आरोपित का बेटा भी अपराधी है और जेल में बंद है. मृतक की 13 दिन पहले ही शादी हुई थी.

अस्पताल में हुई मौत

जोगिंदर नगर निवासी साहिल मंगलवार शाम गली में बैठा था. उसी दौरान कॉलोनी के अनिल कुमार ने साहिल के पेट में चाकू मारने का प्रयास किया. साहिल ने उछलकर बचने की कोशिश की, लेकिन चाकू उसकी जांघ में लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. साहिल के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे नागरिक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिता बोले- किसी से कोई रंजिश नहीं

मृतक के पिता साहब सिंह ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. अनिल ने अचानक साहिल पर चाकू से हमला किया और चाकू लहराते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.

थाना प्रभारी बोले- जांच जारी

शहर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि साहिल की चाकू मारकर हत्या की गई है. परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक रंजिश का कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. आरोपित की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें- हिसार के मासूम युवांश को ख़तरनाक बीमारी, 16 करोड़ का चाहिए इंजेक्शन, फतेहाबाद के कांस्टेबल पिता ने लगाई गुहार

जींद: पटियाला चौक स्थित जोगिंदर नगर में मंगलवार शाम गली में बैठे 24 वर्षीय साहिल की एक व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. मृतक के परिजनों के अनुसार, आरोपित का बेटा भी अपराधी है और जेल में बंद है. मृतक की 13 दिन पहले ही शादी हुई थी.

अस्पताल में हुई मौत

जोगिंदर नगर निवासी साहिल मंगलवार शाम गली में बैठा था. उसी दौरान कॉलोनी के अनिल कुमार ने साहिल के पेट में चाकू मारने का प्रयास किया. साहिल ने उछलकर बचने की कोशिश की, लेकिन चाकू उसकी जांघ में लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. साहिल के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे नागरिक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिता बोले- किसी से कोई रंजिश नहीं

मृतक के पिता साहब सिंह ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. अनिल ने अचानक साहिल पर चाकू से हमला किया और चाकू लहराते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.

थाना प्रभारी बोले- जांच जारी

शहर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि साहिल की चाकू मारकर हत्या की गई है. परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक रंजिश का कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. आरोपित की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें- हिसार के मासूम युवांश को ख़तरनाक बीमारी, 16 करोड़ का चाहिए इंजेक्शन, फतेहाबाद के कांस्टेबल पिता ने लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.