ETV Bharat / state

पड़ोसी को फंसाने के लिये खुद का गला काटा; CCTV देखने के बाद खुली पोल, कार्रवाई की तैयारी - FIROZABAD NEWS

दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर का मामला, मंगलवार की रात को दोनों पक्षों के बीच हुआ था विवाद.

CCTV फुटेज
CCTV फुटेज (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 9:51 PM IST

3 Min Read

फिरोजाबाद/जौनपुर : दक्षिण थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि पुरानी रंजिश में कुछ लोगों को फंसाने के लिए एक युवक ने अपनी गर्दन को काट लिया और चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर केस भी दर्ज करा दिया. इस मामले का जब सीसीटीवी सामने आया तब पोल खुली. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है.

कोतवाली दक्षिण के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, मामला दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर का है. इलाके में रहने वाले दो परिवारों में समर्सिबल से पानी भरने को लेकर झगड़ा चल रहा है. एक पक्ष इंद्रजीत का है तो दूसरा पक्ष राम बहादुर का है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात को दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी.

उन्होंने बताया कि झगड़े को जानलेवा हमले का रूप देने के लिए राज बहादुर के बेटे सनी ने एक ऐसा जाल बुना, जिसमें खुद ही फंस गया. उन्होंने बताया कि दरअसल, सनी के पिता ने दूसरे पक्ष इंद्रजीत आदि के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था. शिकायत में बेटे पर धारदार हथियार से वार किये जाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी लिख लिया था. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें पोल खुल गई. उन्होंने बताया कि वीडियो में सनी नामक युवक अपने गले पर खुद धारदार हथियार से प्रहार कर रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की है.

इस मामले में कोतवाली दक्षिण के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सनी ने दूसरे पक्ष के लोगों को फंसाने के लिए अपने गले पर खुद प्रहार किया था. जांच में सीसीटीवी सामने के सामने आने के बाद अब पुलिस सनी के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.

जौनपुर में बाग में शव मिलने से हड़कंप : सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर स्थित उपाध्यायपुर निवासी बजरंग दल के पूर्व संयोजक अनुपम पंडित के भाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. बुधवार को बगल के गांव में स्थित एक बाग में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट नहीं पाई गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : हादसे में मौत को हत्या बता रहे परिजन, 4 दिन से घर के बाहर रखा शव अब सड़ने लगा, आसपास दहशत का माहौल

फिरोजाबाद/जौनपुर : दक्षिण थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि पुरानी रंजिश में कुछ लोगों को फंसाने के लिए एक युवक ने अपनी गर्दन को काट लिया और चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर केस भी दर्ज करा दिया. इस मामले का जब सीसीटीवी सामने आया तब पोल खुली. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है.

कोतवाली दक्षिण के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, मामला दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर का है. इलाके में रहने वाले दो परिवारों में समर्सिबल से पानी भरने को लेकर झगड़ा चल रहा है. एक पक्ष इंद्रजीत का है तो दूसरा पक्ष राम बहादुर का है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात को दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी.

उन्होंने बताया कि झगड़े को जानलेवा हमले का रूप देने के लिए राज बहादुर के बेटे सनी ने एक ऐसा जाल बुना, जिसमें खुद ही फंस गया. उन्होंने बताया कि दरअसल, सनी के पिता ने दूसरे पक्ष इंद्रजीत आदि के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था. शिकायत में बेटे पर धारदार हथियार से वार किये जाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी लिख लिया था. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें पोल खुल गई. उन्होंने बताया कि वीडियो में सनी नामक युवक अपने गले पर खुद धारदार हथियार से प्रहार कर रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की है.

इस मामले में कोतवाली दक्षिण के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सनी ने दूसरे पक्ष के लोगों को फंसाने के लिए अपने गले पर खुद प्रहार किया था. जांच में सीसीटीवी सामने के सामने आने के बाद अब पुलिस सनी के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.

जौनपुर में बाग में शव मिलने से हड़कंप : सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर स्थित उपाध्यायपुर निवासी बजरंग दल के पूर्व संयोजक अनुपम पंडित के भाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. बुधवार को बगल के गांव में स्थित एक बाग में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट नहीं पाई गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : हादसे में मौत को हत्या बता रहे परिजन, 4 दिन से घर के बाहर रखा शव अब सड़ने लगा, आसपास दहशत का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.