ETV Bharat / state

कुंड में तैरते मिले प्रेमी युगल के शव, फरवरी में हुई थी युवती की शादी - MAN AND WOMAN KILLED THEMSELVES

चूरू के लालगढ़ गांव में तेजाजी मंदिर के पास सार्वजनिक कुंड में मिले दोनों के शव. जांच में जुटी पुलिस.

man and woman killed themselves
सांडवा थाना, चूरू (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 11, 2025 at 4:50 PM IST

2 Min Read

चूरू: जिले के सांडवा थाना क्षेत्र स्थित लालगढ़ गांव में बुधवार को युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली. दोनों के शव कुंड में तैरते हुए मिले. यह हादसा गांव के तेजाजी मंदिर के पास हुआ, जब ग्रामीणों ने लंबे समय तक वहां मोबाइल, चप्पल और बाइक पड़ी देखी तो शक होने पर पुलिस को सूचना दी.

ननिहाल आई थी विवाहिता: सांडवा थाने के प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कुंड से दोनों शव बाहर निकलवाए. दोनों की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. युवती शादीशुदा थी और फरवरी 2025 में उसकी शादी बोसेरी गांव में हुई थी. थानाधिकारी के अनुसार, मृतका दो हफ्ते पहले अपने ननिहाल लालगढ़ आई हुई थी. जोगलसर उसका पीहर था. प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है. बुधवार को मृतकों के परिजन सांडवा पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

सांडवा थाना प्रभारी करतार सिंह (ETV Bharat Churu)

इसे भी पढ़ें- बूंदी के तालेड़ा में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

मर्ग दर्ज कर जांच शुरू: पुलिस ने दोनों मृतकों के चाचाओं की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरे गांव में इस दुखद घटना को लेकर शोक और हैरानी का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच पहले से संबंध होने की बात गांव में चर्चा का विषय रही है, लेकिन विवाह के बाद हालात इस मोड़ पर पहुंचेंगे, किसी ने नहीं सोचा था. पुलिस अब दोनों के कॉल रिकॉर्ड व पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.

चूरू: जिले के सांडवा थाना क्षेत्र स्थित लालगढ़ गांव में बुधवार को युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली. दोनों के शव कुंड में तैरते हुए मिले. यह हादसा गांव के तेजाजी मंदिर के पास हुआ, जब ग्रामीणों ने लंबे समय तक वहां मोबाइल, चप्पल और बाइक पड़ी देखी तो शक होने पर पुलिस को सूचना दी.

ननिहाल आई थी विवाहिता: सांडवा थाने के प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कुंड से दोनों शव बाहर निकलवाए. दोनों की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. युवती शादीशुदा थी और फरवरी 2025 में उसकी शादी बोसेरी गांव में हुई थी. थानाधिकारी के अनुसार, मृतका दो हफ्ते पहले अपने ननिहाल लालगढ़ आई हुई थी. जोगलसर उसका पीहर था. प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है. बुधवार को मृतकों के परिजन सांडवा पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

सांडवा थाना प्रभारी करतार सिंह (ETV Bharat Churu)

इसे भी पढ़ें- बूंदी के तालेड़ा में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

मर्ग दर्ज कर जांच शुरू: पुलिस ने दोनों मृतकों के चाचाओं की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरे गांव में इस दुखद घटना को लेकर शोक और हैरानी का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच पहले से संबंध होने की बात गांव में चर्चा का विषय रही है, लेकिन विवाह के बाद हालात इस मोड़ पर पहुंचेंगे, किसी ने नहीं सोचा था. पुलिस अब दोनों के कॉल रिकॉर्ड व पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.