कुल्लू: हिमाचल में मंगलवार को एक महिला HRTC बस की चपेट में आ गई. यह हादसा कुल्लू जिला के ढालपुर में हुआ. बस की चपेट में आने से 65 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को इलाज के लिए ऑटो से ढालपुर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में इलाज करवाने आई थी महिला
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह एक महिला इलाज करवाने आयुर्वेदिक अस्पताल ढालपुर पहुंची थी. इस दौरान वह सड़क पार कर रही थी और अचानकर HRTC बस की चपेट में आ गई. पुलिस ने मौके से HRTC ड्राइवर को हिरासत में ले लिया जिसका क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है.

वहीं, हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं. मृतक महिला के भतीजे गोपाल ने कहा "मैं अपनी बुआ के साथ ढालपुर आया था. मैं खाना खाने के लिए होटल की तरफ जा रहा था इस दौरान एचआरटीसी बस जो वहां पर खड़ी थी एकदम से चल पड़ी जिसकी चपेट में आने से मेरी बुआ की मौत हो गई."
पीड़ित महिला का की पहचान गेहर देवी निवासी कुल्लू के तौर पर हुई है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.