सिरोही: शिवगंज में गुरुवार देर रात चली तेज आंधी ने एक महिला की जान ले ली. हादसा कस्बे की हरिओम नगर कॉलोनी के पास खेत में हुआ. आंधी के कारण एक नीम का एक पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से पास में सो रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
थाना प्रभारी बाबूलाल राणा ने बताया कि मृतका की पहचान संतोष कुमारी पुत्री गिरधारीलाल घांची के रूप में हुई है. महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और अपने परिवार के साथ खेत में ही रहती थी हादसे की सूचना मिलते ही शिवगंज पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी राणा ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम करवा कर शव को सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ें: दौसा में अंधड़ ने मचाई तबाही, दर्जनों जगह पोल और ट्रांसफार्मर गिरे, घरों के टीन शेड उड़े
मृतका के भाई भरत कुमार ने बताया कि उनकी बहन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. वह लंबे समय से खेत में ही अपने परिजनों के साथ रह रही थी. बीती रात चली तेज हवाओं से नीम का पुराना पेड़ अचानक गिर गया और संतोष कुमारी उसकी चपेट में आ गई. स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गहरा शोक है. तेज आंधी से इलाके में अन्य जगह भी पेड़ गिर गए, हालांकि अन्य कहीं से जनहानि के समाचार नहीं है.