ETV Bharat / state

बनारस में महिला ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या; ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप, FIR दर्ज - VARANASI NEWS

जंसा थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 10:35 PM IST

2 Min Read

वाराणसी : जिले के जंसा थाना क्षेत्र के उत्तर रेलवे के चौखंडी स्टेशन के पास दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को एक विवाहिता ने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. तीनों के शव रेल की पटरी पर मिले हैं. एक साथ हुई तीन मौतों से क्षेत्र में कोहराम मच गया. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, जंसा थाना क्षेत्र की रहने वाली मीनू (30) की शादी बीते 7 वर्ष पहले विकास के साथ हुई थी. विकास सूरत में रहकर किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है. मीनू और विकास के दो पुत्र विपुल (4) और विप्लव (6) थे. आरोप है कि पति व पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था. परिजनों का आरोप है कि महिला को भरण पोषण के लिए कोई मदद नहीं मिलती थी. महिला के परिजनों ने सास, ससुर, जेठानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है महिला मामले को लेकर जंसा थाने पहुंची थी और हेल्पडेस्क पर शिकायत भी की थी. परिजनों का आरोप है कि वापस लौटने पर ससुरालवालों ने महिला को घर में घुसने नहीं दिया. मामले की जानकारी पति विकास को भी दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद महिला ने चौखंडी स्टेशन के पास जाकर आत्महत्या कर ली.

इस मामले में जंसा थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतका के भाई कमलेश की तहरीर पर सास सुदामा, ससुर लोदी, जेठानी रेशमा एवं पति विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : भतीजे से अवैध संबंध में पत्नी ने गला दबाकर पति को मार डाला था, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

वाराणसी : जिले के जंसा थाना क्षेत्र के उत्तर रेलवे के चौखंडी स्टेशन के पास दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को एक विवाहिता ने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. तीनों के शव रेल की पटरी पर मिले हैं. एक साथ हुई तीन मौतों से क्षेत्र में कोहराम मच गया. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, जंसा थाना क्षेत्र की रहने वाली मीनू (30) की शादी बीते 7 वर्ष पहले विकास के साथ हुई थी. विकास सूरत में रहकर किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है. मीनू और विकास के दो पुत्र विपुल (4) और विप्लव (6) थे. आरोप है कि पति व पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था. परिजनों का आरोप है कि महिला को भरण पोषण के लिए कोई मदद नहीं मिलती थी. महिला के परिजनों ने सास, ससुर, जेठानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है महिला मामले को लेकर जंसा थाने पहुंची थी और हेल्पडेस्क पर शिकायत भी की थी. परिजनों का आरोप है कि वापस लौटने पर ससुरालवालों ने महिला को घर में घुसने नहीं दिया. मामले की जानकारी पति विकास को भी दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद महिला ने चौखंडी स्टेशन के पास जाकर आत्महत्या कर ली.

इस मामले में जंसा थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतका के भाई कमलेश की तहरीर पर सास सुदामा, ससुर लोदी, जेठानी रेशमा एवं पति विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : भतीजे से अवैध संबंध में पत्नी ने गला दबाकर पति को मार डाला था, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.