लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को टक्कर मार दी. हादसे में निर्माणाधीन रिसॉर्ट में काम करने वाली एक महिला मजदूर के आठ माह के बच्चे की मौत हो गई. वहीं, महिला व उसके सहयोगी को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना रविवार शाम की है.
इटौंजा थाना क्षेत्र के सिंघामऊ गांव के पास एक रिसोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां पर पूनम मजदूरी का काम करती है. रविवार शाम को पांच बजे के करीब वह अपने 8 माह के बच्चे को लेकर घर जा रही थी. साथ में उसका एक सहयोगी भी था.
बताया जा रहा है कि साइट पर सुनील नाम का व्यक्ति बतौर सुपरवाइजर काम करता है. शाम को 5:00 बजे जब मजदूर घर वापस जा रहे थे, इसी दौरान सुनील भी काले रंग की कार लेकर निकला.
इसी बीच सुनील की कार अनियंत्रित हो गई और तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे के दौरान 8 माह का बच्चा मां की गोद में खेल रहा था. टक्कर लगने से बच्चा सड़क पर गिर गया, जिससे सिर में गंभीर रूप से चोट लग गई. मजदूरों की भीड़ जुटी तो साइट का गेट तोड़ते हुए सुनील कार लेकर मौके से फरार हो गया.
इटौंजा इंस्पेक्टर मार्कंडेय यादव का कहना है की घटना के संदर्भ में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से घटना में शामिल सुनील की तलाश कर रही है.