धौलपुर: कोलारी थाना क्षेत्र के अंडवापुरा गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पति की मौत से सदमें में आई एक विवाहिता ने 3 दिन बाद ही आत्महत्या कर ली. उसके दो बेटियां हैं.
कोलारी पुलिस थाने के एएसआई गजन सिंह ने बताया कि 23 वर्षीय विवाहिता बबली पत्नी रामराज कुशवाहा ने मकान के कमरे में आत्महत्या कर ली. तीन दिन पहले विवाहिता के पति रामराज की पोखर में डूबने से मौत हुई थी. घर में शोक का माहौल चल रहा था. रिश्तेदार और ग्रामीण घर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने आ रहे थे.
पढ़ें: नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, परिजन बोले- पढ़ाई को लेकर अवसाद में थी
परिजनों ने पुलिस को बताया कि पति रामराज की मौत होने के बाद बबली को काफी सदमा लगा था. परिवार के लोग समझाने का भी प्रयास भी कर रहे थे, लेकिन सोमवार को बबली अपने कमरे में चली गई और आत्महत्या कर ली. जब काफी समय बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों को शक हुआ. उन्होंने कमरे में झांककर देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर कोलारी पुलिस थाने के एएसआई गजन सिंह मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम करवा कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.
6 महीने की गर्भवती थी मृतका: परिजनों ने बताया कि मृतका बबली 6 महीने की गर्भवती थी. माता-पिता की मौत के बाद अब एक वर्ष एवं 3 वर्ष की दो बेटियां अनाथ हो चुकी है. बेटियों की परवरिश की जिम्मेदारी बुजुर्ग दादा-दादी रामचरण एवं इंदिरा देवी पर आ गई है.