करनाल: जिले में मंगलवार देर शाम एक बड़ा भयानक सड़क हादसा देखने को मिला. दिल्ली से चली पंजाब रोडवेज लुधियाना डिपो की एक बस हाइड्रा क्रेन से टकरा गई. बस में 8 से 10 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, दिल्ली से चली पंजाब रोडवेज की बस लुधियाना की तरफ जा रही थी, जिसमें दर्जनों यात्री सवार थे. जैसे बस करनाल स्थित नीलकंठ ढाबे के पास पहुंची तो सड़क पर खड़ी एक हाइड्रा से टकरा गई और हादसा हो गया. पुलिस का कहना है कि सड़क के पास हाइड्रा क्रेन खड़ी थी जिसके साथ बस की टक्कर हो गई. सभी घायलों को करनाल के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बस ड्राइवर के अलावा कई यात्रियों को हादसे में गंभीर चोटें भी आई हैं.

इसे भी पढ़ें: फतेहाबाद में पेड़ से टकराई हरियाणा रोडवेज बस, ड्राइवर की आंख में मच्छर जाने से हुआ हादसा