सीतापुर : जिला कारागार में बुजुर्ग कैदी ने सुसाइड कर लिया. मामले की जानकारी होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान रामदास निवासी ग्राम रसूलाबाद, थाना सदरपुर के रूप में हुई है. रामदास 16 मार्च 2024 से अपनी पत्नी विमला के साथ जेल में बंद था. दंपती ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी थी.
लुंगी के सहारे लगाई फांसी : बुधवार सुबह रामदास ने जेल के अंदर लुंगी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की. जेल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
डीआईजी जेल ने की जांच पड़ताल : डीआईजी जेल डॉ. रामधनी सीतापुर जेल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सूत्रों की मानें तो जेल में बंदियों पर लगातार पैनी नजर रखी जाती है. लेकिन बुजुर्ग ने लुंगी से फांसी लगा ली, और मौत होने तक किसी को भनक नहीं लगी.
पत्नी के साथ की थी बेटे की हत्या : बताया जा रहा है कि रामदास ने पत्नी के साथ मिलकर अपने शराबी बेटे की हत्या कर दी थी. कुछ दिनों से वह परेशान था. जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि बंदी ने जेल के अंदर हाता में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पाकर डीआईजी जेल सीतापुर आए थे और उन्होंने इस मामले की खुद जांच की है. वहीं जेल में कैदी के सुसाइड करने के बाद सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बेटा गया जेल, पिता ने किया सुसाइड, पेट और सीने पर लिखा- प्रधान ने पुलिस से मिलकर फंसाया