ETV Bharat / state

लखनऊ में पीएम-सीएम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, फेसबुक पर डाली थी एडिटेड फोटो - LUCKNOW NEWS

पीएम मोदी, सीएम योगी समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल.
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 28, 2025 at 11:19 PM IST

2 Min Read

लखनऊ : पीएम मोदी, सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित भाजपा के कई नेताओं की फोटो एडिट कर असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपमानजनक स्थिति में पोस्ट की थी.

भाजपा नेताओं के खिलाफ की थी पोस्ट : एडिसीपी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया, पहाड़पुर के रहने वाले इरफान अली (50) ने फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के लिए आपत्तिजनक पोस्ट की थी.

आपत्तिजनक शब्द भी लिखे थे : एक फोटो भी अपलोड की थी, जिसमें सभी नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द भी लिखे थे. इरफान अली की आईडी से हुई पोस्ट वायरल होने पर स्थानीय लोगों ने ही महिगवां पुलिस को सूचना दी थी.

आरोपी को भेजा जेल : जानकारी मिलते ही पुलिस ने सोमवार को आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया. उस पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अब उसके द्वारा की गई अन्य आपत्तिजनक पोस्ट की भी जांच कर रही है.

आगरा में भी पकड़ा गया था एक : आगरा से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का मामला सामने आया था. आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने बहरन थाना के गांव बिरुनी से युवक को पकड़ा. और सोशल मीडिया पर वायरल भड़काऊ वीडियो पोस्ट डिलीट कराया.

यह भी पढ़ें: 'असली आतंकी को पहचानो'; पहलगाम हमले को लेकर VIDEO पोस्ट करने वाली डॉ. माद्री काकोटी को नोटिस

लखनऊ : पीएम मोदी, सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित भाजपा के कई नेताओं की फोटो एडिट कर असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपमानजनक स्थिति में पोस्ट की थी.

भाजपा नेताओं के खिलाफ की थी पोस्ट : एडिसीपी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया, पहाड़पुर के रहने वाले इरफान अली (50) ने फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के लिए आपत्तिजनक पोस्ट की थी.

आपत्तिजनक शब्द भी लिखे थे : एक फोटो भी अपलोड की थी, जिसमें सभी नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द भी लिखे थे. इरफान अली की आईडी से हुई पोस्ट वायरल होने पर स्थानीय लोगों ने ही महिगवां पुलिस को सूचना दी थी.

आरोपी को भेजा जेल : जानकारी मिलते ही पुलिस ने सोमवार को आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया. उस पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अब उसके द्वारा की गई अन्य आपत्तिजनक पोस्ट की भी जांच कर रही है.

आगरा में भी पकड़ा गया था एक : आगरा से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का मामला सामने आया था. आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने बहरन थाना के गांव बिरुनी से युवक को पकड़ा. और सोशल मीडिया पर वायरल भड़काऊ वीडियो पोस्ट डिलीट कराया.

यह भी पढ़ें: 'असली आतंकी को पहचानो'; पहलगाम हमले को लेकर VIDEO पोस्ट करने वाली डॉ. माद्री काकोटी को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.