ETV Bharat / state

हिमाचल: रात को घर में सो रहा था व्यक्ति, नाबालिग और 19 साल के युवक ने कर दिया चाकू से हमला - ATTACK ON A PERSON AT HOME

घर में सो रहे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ. दोनों हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया.

घर में सो रहे व्यक्ति पर हमला
घर में सो रहे व्यक्ति पर हमला (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 3, 2025 at 12:53 PM IST

Updated : April 3, 2025 at 1:20 PM IST

2 Min Read

हमीरपुर: सदर पुलिस थाना के तहत आने वाले चमनेड़ गांव में व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने रात को उस समय इस वारदात को अंजाम दिया जब विद्याधर अपने घर पर सोए थे. हमले में विद्याधर को शरीर के कई हिस्सों में चोटें लगी हैं. ये हमला बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब हुआ था. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए.

हमलावर सीसीटीवी फुटेज में भी भागते हुए नजर आए, लेकिन फुटेज में युवकों का चेहरा नजर नहीं आ पाया. अगले दिन इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में पीड़ित बुरी तरह से खून में लथपथ दिख रहा है. वहीं, घायल को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया. दूसरी तरफ मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. मामले की छानबीन के लिए हमीरपुर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने एएसपी राजेश कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया.

सीसीटीवी में भागते दिखे हमलावर
सीसीटीवी में भागते दिखे हमलावर (ETV BHARAT)

पड़ोस के रहने वाले युवकों ने ही किया हमला

जांच में सामने आया कि विद्याधर पर हमला उसके पड़ोस में रहने वाले 19 साल के युवक ने एक नाबालिग के साथ मिलकर किया था. घायल विद्याधर ने बताया कि, 'मैं रात को घर पर सोया था. करीब साढ़े तीन बजे पहले एक युवक ने मेरा मुंह बंद किया और दूसरे ने गले पर वार कर दिया. शोर मचाने पर दोनों भाग खड़े हुए.' छानबीन में पता चला कि हमलावर और घायल विद्याधर पड़ोसी हैं और दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है. वहीं, पुलिस ने भी हमले के छह घंटे के भीतर ही आरोपियों को जंगल से दबोच लिया. हमले के बाद आरोपी मोबाइल को स्विच ऑफ कर नगर परिषद हमीरपुर के कचरा निष्पादन संयंत्र के साथ लगते दुगनेहड़ी जंगल में छिप गए थे, लेकिन पुलिस टीम ने इन्हें धर दबोचा. एसपी हमीरपुर ने बताया कि, 'पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमला क्यों किया गया इसका पता पूछताछ के बाद ही चल पाएगा.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में डेली नीड की दुकान की आड़ में बेच रहा था चरस, पुलिस ने छापेमारी कर किया

हमीरपुर: सदर पुलिस थाना के तहत आने वाले चमनेड़ गांव में व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने रात को उस समय इस वारदात को अंजाम दिया जब विद्याधर अपने घर पर सोए थे. हमले में विद्याधर को शरीर के कई हिस्सों में चोटें लगी हैं. ये हमला बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब हुआ था. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए.

हमलावर सीसीटीवी फुटेज में भी भागते हुए नजर आए, लेकिन फुटेज में युवकों का चेहरा नजर नहीं आ पाया. अगले दिन इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में पीड़ित बुरी तरह से खून में लथपथ दिख रहा है. वहीं, घायल को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया. दूसरी तरफ मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. मामले की छानबीन के लिए हमीरपुर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने एएसपी राजेश कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया.

सीसीटीवी में भागते दिखे हमलावर
सीसीटीवी में भागते दिखे हमलावर (ETV BHARAT)

पड़ोस के रहने वाले युवकों ने ही किया हमला

जांच में सामने आया कि विद्याधर पर हमला उसके पड़ोस में रहने वाले 19 साल के युवक ने एक नाबालिग के साथ मिलकर किया था. घायल विद्याधर ने बताया कि, 'मैं रात को घर पर सोया था. करीब साढ़े तीन बजे पहले एक युवक ने मेरा मुंह बंद किया और दूसरे ने गले पर वार कर दिया. शोर मचाने पर दोनों भाग खड़े हुए.' छानबीन में पता चला कि हमलावर और घायल विद्याधर पड़ोसी हैं और दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है. वहीं, पुलिस ने भी हमले के छह घंटे के भीतर ही आरोपियों को जंगल से दबोच लिया. हमले के बाद आरोपी मोबाइल को स्विच ऑफ कर नगर परिषद हमीरपुर के कचरा निष्पादन संयंत्र के साथ लगते दुगनेहड़ी जंगल में छिप गए थे, लेकिन पुलिस टीम ने इन्हें धर दबोचा. एसपी हमीरपुर ने बताया कि, 'पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमला क्यों किया गया इसका पता पूछताछ के बाद ही चल पाएगा.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में डेली नीड की दुकान की आड़ में बेच रहा था चरस, पुलिस ने छापेमारी कर किया

Last Updated : April 3, 2025 at 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.