हमीरपुर: सदर पुलिस थाना के तहत आने वाले चमनेड़ गांव में व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने रात को उस समय इस वारदात को अंजाम दिया जब विद्याधर अपने घर पर सोए थे. हमले में विद्याधर को शरीर के कई हिस्सों में चोटें लगी हैं. ये हमला बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब हुआ था. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए.
हमलावर सीसीटीवी फुटेज में भी भागते हुए नजर आए, लेकिन फुटेज में युवकों का चेहरा नजर नहीं आ पाया. अगले दिन इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में पीड़ित बुरी तरह से खून में लथपथ दिख रहा है. वहीं, घायल को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया. दूसरी तरफ मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. मामले की छानबीन के लिए हमीरपुर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने एएसपी राजेश कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया.

पड़ोस के रहने वाले युवकों ने ही किया हमला
जांच में सामने आया कि विद्याधर पर हमला उसके पड़ोस में रहने वाले 19 साल के युवक ने एक नाबालिग के साथ मिलकर किया था. घायल विद्याधर ने बताया कि, 'मैं रात को घर पर सोया था. करीब साढ़े तीन बजे पहले एक युवक ने मेरा मुंह बंद किया और दूसरे ने गले पर वार कर दिया. शोर मचाने पर दोनों भाग खड़े हुए.' छानबीन में पता चला कि हमलावर और घायल विद्याधर पड़ोसी हैं और दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है. वहीं, पुलिस ने भी हमले के छह घंटे के भीतर ही आरोपियों को जंगल से दबोच लिया. हमले के बाद आरोपी मोबाइल को स्विच ऑफ कर नगर परिषद हमीरपुर के कचरा निष्पादन संयंत्र के साथ लगते दुगनेहड़ी जंगल में छिप गए थे, लेकिन पुलिस टीम ने इन्हें धर दबोचा. एसपी हमीरपुर ने बताया कि, 'पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमला क्यों किया गया इसका पता पूछताछ के बाद ही चल पाएगा.'
ये भी पढ़ें: हिमाचल में डेली नीड की दुकान की आड़ में बेच रहा था चरस, पुलिस ने छापेमारी कर किया