चूरू: जिले के रतनगढ़ तहसील के एक गांव में खेत की ढाणी में आंगन में सो रही नाबालिग के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने खेत में ढाणी बनाकर रहती है. घटना की रात वह अपने दो बेटों के साथ सो रही थी, जबकि उसकी नाबालिग बेटी आंगन में चारपाई पर सो रही थी. उसका पति उस समय घर पर नहीं था. इसी दौरान गांव का ही एक युवक ढाणी में घुस आया और चाकू दिखाकर नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग के साथ चित्तौड़ में सौतेले पिता, उसके मित्र और अलग-अलग शहरों में चार युवकों ने किया दुष्कर्म
वीडियो वायरल करने की धमकी: पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने घटना का वीडियो बना लिया और किसी को बताने पर उसे वायरल करने की धमकी दी. कुछ दिन बाद आरोपी ने दोबारा मिलने के लिए दबाव बनाया, तब पीड़िता ने पूरी घटना अपनी मां को बताई. परिजनों ने जब आरोपी के घरवालों से इस संबंध में बात की तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने, नाबालिग को उठाकर ले जाने और जान से मारने की धमकियां दीं.
पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है. थानाधिकारी का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.