यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन फिरौती, लूट, हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार की सुबह एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. शहर के पॉश इलाके में जेके रेजिडेंसी होटल के पास स्थित शराब ठेके पर एक नकाबपोश बदमाश ने अंधाधुंध दर्जनों राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया. नकाबपोश शराब ठेके पर कुछ पर्चियां फेंकते हुए फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौका से खोखा और पर्चियां बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जान-माल का नुकसान नहींः जेके रेजीडेंसी होटल के पास स्थित शराब ठेके पर एक नकाबपोश युवक दाखिल हुआ और शराब के बारे में की. फिर उसने कुछ पर्चियां फेंकी और दुकान के बाहर आ गया. बाहर आते ही उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन शराब ठेका को काफी नुकसान पहुंचा है.
सेल्समैन ने बताया क्या कुछ हुआः सेल्समैन गिरीश चंद्र ने बताया कि उन्होंने फायरिंग से कुछ देर पहले ही शराब ठेका खोला था. सेल्समैनों के अलावा वहां कोई मौजूद नहीं था, जिस वजह से जानी नुकसान नहीं हुआ. उसने बताया कि उन्हें लगा कि यह युवक शराब खरीदने आया है लेकिन वह पर्चियां फेंकता हुआ बाहर निकाला और एक के बाद एक कई राउंड फायर करता गया.
जांच में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने वहां से साक्ष्य जुटाए. डीएसपी ने बताया कि मौके से खोल बरामद कर लिए गए हैं और वह पर्चियां भी बरामद कर ली गई है जिसे आरोपी फेंक कर भागा था. फिलहाल इसकी गहनता से जांच की जा रही है.
अपराध के मामलों में बढ़ोतरीः बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले शराब के गोदाम पर भी फायरिंग का मामला सामने आया था. इससे पहले यमुनानगर में खेड़ी लक्खा सिंह गांव में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया था जिसको अंजाम देने वाले शूटर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. लेकिन अब मधु चौक रोड पर स्थित शराब ठेके पर फायरिंग का मामला सामने आया है. अब देखना होगा पुलिस जांच के दौरान क्या कुछ निकल कर सामने आता है.