ETV Bharat / state

यमुनानगर में दिनदहाड़े अपराधियों का कोहराम, नकाबपोश बदमाश ने शराब दुकान पर की अंधाधुंध फायरिंग - FIRING AT LIQUOR SHOP

यमुनानगर फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. नकाबपोश बदमाश ने पॉश इलाके में दर्जनों राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया.

Firing at liquor shop
गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा यमुनानगर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 27, 2025 at 1:53 PM IST

2 Min Read

यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन फिरौती, लूट, हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार की सुबह एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. शहर के पॉश इलाके में जेके रेजिडेंसी होटल के पास स्थित शराब ठेके पर एक नकाबपोश बदमाश ने अंधाधुंध दर्जनों राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया. नकाबपोश शराब ठेके पर कुछ पर्चियां फेंकते हुए फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौका से खोखा और पर्चियां बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जान-माल का नुकसान नहींः जेके रेजीडेंसी होटल के पास स्थित शराब ठेके पर एक नकाबपोश युवक दाखिल हुआ और शराब के बारे में की. फिर उसने कुछ पर्चियां फेंकी और दुकान के बाहर आ गया. बाहर आते ही उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन शराब ठेका को काफी नुकसान पहुंचा है.

यमुनानगर में शराब दुकान पर फायरिंग (Etv Bharat)

सेल्समैन ने बताया क्या कुछ हुआः सेल्समैन गिरीश चंद्र ने बताया कि उन्होंने फायरिंग से कुछ देर पहले ही शराब ठेका खोला था. सेल्समैनों के अलावा वहां कोई मौजूद नहीं था, जिस वजह से जानी नुकसान नहीं हुआ. उसने बताया कि उन्हें लगा कि यह युवक शराब खरीदने आया है लेकिन वह पर्चियां फेंकता हुआ बाहर निकाला और एक के बाद एक कई राउंड फायर करता गया.

जांच में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने वहां से साक्ष्य जुटाए. डीएसपी ने बताया कि मौके से खोल बरामद कर लिए गए हैं और वह पर्चियां भी बरामद कर ली गई है जिसे आरोपी फेंक कर भागा था. फिलहाल इसकी गहनता से जांच की जा रही है.

अपराध के मामलों में बढ़ोतरीः बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले शराब के गोदाम पर भी फायरिंग का मामला सामने आया था. इससे पहले यमुनानगर में खेड़ी लक्खा सिंह गांव में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया था जिसको अंजाम देने वाले शूटर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. लेकिन अब मधु चौक रोड पर स्थित शराब ठेके पर फायरिंग का मामला सामने आया है. अब देखना होगा पुलिस जांच के दौरान क्या कुछ निकल कर सामने आता है.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला वकील ने दिल्ली में दर्ज कराई FIR, अब SIT करेगी जांच - WOMAN LAWYER SEXUAL HARASSMENT

यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन फिरौती, लूट, हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार की सुबह एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. शहर के पॉश इलाके में जेके रेजिडेंसी होटल के पास स्थित शराब ठेके पर एक नकाबपोश बदमाश ने अंधाधुंध दर्जनों राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया. नकाबपोश शराब ठेके पर कुछ पर्चियां फेंकते हुए फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौका से खोखा और पर्चियां बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जान-माल का नुकसान नहींः जेके रेजीडेंसी होटल के पास स्थित शराब ठेके पर एक नकाबपोश युवक दाखिल हुआ और शराब के बारे में की. फिर उसने कुछ पर्चियां फेंकी और दुकान के बाहर आ गया. बाहर आते ही उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन शराब ठेका को काफी नुकसान पहुंचा है.

यमुनानगर में शराब दुकान पर फायरिंग (Etv Bharat)

सेल्समैन ने बताया क्या कुछ हुआः सेल्समैन गिरीश चंद्र ने बताया कि उन्होंने फायरिंग से कुछ देर पहले ही शराब ठेका खोला था. सेल्समैनों के अलावा वहां कोई मौजूद नहीं था, जिस वजह से जानी नुकसान नहीं हुआ. उसने बताया कि उन्हें लगा कि यह युवक शराब खरीदने आया है लेकिन वह पर्चियां फेंकता हुआ बाहर निकाला और एक के बाद एक कई राउंड फायर करता गया.

जांच में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने वहां से साक्ष्य जुटाए. डीएसपी ने बताया कि मौके से खोल बरामद कर लिए गए हैं और वह पर्चियां भी बरामद कर ली गई है जिसे आरोपी फेंक कर भागा था. फिलहाल इसकी गहनता से जांच की जा रही है.

अपराध के मामलों में बढ़ोतरीः बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले शराब के गोदाम पर भी फायरिंग का मामला सामने आया था. इससे पहले यमुनानगर में खेड़ी लक्खा सिंह गांव में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया था जिसको अंजाम देने वाले शूटर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. लेकिन अब मधु चौक रोड पर स्थित शराब ठेके पर फायरिंग का मामला सामने आया है. अब देखना होगा पुलिस जांच के दौरान क्या कुछ निकल कर सामने आता है.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला वकील ने दिल्ली में दर्ज कराई FIR, अब SIT करेगी जांच - WOMAN LAWYER SEXUAL HARASSMENT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.