ETV Bharat / state

सुपौल में लूटपाट के दौरान शख्स की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हाईवे जाम - MURDER IN SUPAUL

सुपौल में एक शख्स की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर जांच की मांग की-

सुपौल में मजदूर की मौत से गुस्सा
सुपौल में मजदूर की मौत से गुस्सा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 12, 2025 at 4:28 PM IST

2 Min Read

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. लालपट्टी-तुलापट्टी के बीच आम के बगीचे के पास एक मजदूर विकास यादव की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई.

सुपौल में हत्या : 30 वर्षीय विकास यादव कटैया माहे वार्ड नंबर-5 का रहने वाला था. वह सिंघेश्वर से टेंट का काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसे गोली मार दी.

ETV Bharat
सड़क पर शव रखकर हाईवे जाम (ETV Bharat)

मोबाइल, रुपये और बैग लूटने के बाद हत्या : अपराधियों ने विकास से मोबाइल, रुपये और बैग लूट लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम : शनिवार सुबह जब शव गांव पहुंचा तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-327ई को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

परिवार में मचा कोहराम: विकास के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार का कहना है कि वह मेहनत-मजदूरी कर घर चलाता था. उसकी मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है.

हेडक्वार्टर डीएसपी सह सुपौल प्रभारी डीएसपी सर्वेश्वर सिंह ने बताया, "मृतक के सीने में गोली मारी गई है. घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच हो रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है."

शांति बनाए रखने की अपील : घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. लालपट्टी-तुलापट्टी के बीच आम के बगीचे के पास एक मजदूर विकास यादव की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई.

सुपौल में हत्या : 30 वर्षीय विकास यादव कटैया माहे वार्ड नंबर-5 का रहने वाला था. वह सिंघेश्वर से टेंट का काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसे गोली मार दी.

ETV Bharat
सड़क पर शव रखकर हाईवे जाम (ETV Bharat)

मोबाइल, रुपये और बैग लूटने के बाद हत्या : अपराधियों ने विकास से मोबाइल, रुपये और बैग लूट लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम : शनिवार सुबह जब शव गांव पहुंचा तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-327ई को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

परिवार में मचा कोहराम: विकास के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार का कहना है कि वह मेहनत-मजदूरी कर घर चलाता था. उसकी मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है.

हेडक्वार्टर डीएसपी सह सुपौल प्रभारी डीएसपी सर्वेश्वर सिंह ने बताया, "मृतक के सीने में गोली मारी गई है. घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच हो रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है."

शांति बनाए रखने की अपील : घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.