ETV Bharat / state

भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन पर काम करते हुए पिलर से गिरा मजदूर, मौके पर मौत - BHANUPALLI BILASPUR RAILWAY PROJECT

भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन परियोजना पर काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन पर मजदूर की मौत
भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन पर मजदूर की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 25, 2025 at 7:08 AM IST

2 Min Read

बिलासपुर: भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन परियोजना के तहत निर्माणाधीन पिलर पर काम कर रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा रविवार रात को हुआ, जब मजदूर पिलर से शटरिंग निकालने का कार्य कर रहा था. मृतक की पहचान रागीव (24) पुत्र शहीद निवासी नगला खुर्द, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

रागीव अपने अन्य दो साथियों के साथ 80 मीटर ऊंचे पिलर पर काम कर रहा था. सभी ने सुरक्षा के लिहाज से सेफ्टी बेल्ट भी लगा रखी थी. नीचे खड़ा उसका चचेरा भाई मोसिन मलिक सुरक्षा संकेत दे रहा था, लेकिन, जब शटरिंग के नट-बोल्ट खोले गए, तो अचानक शटरिंग प्लेटें तेज गति से नीचे गिरने लगीं. इस दौरान रागीव बेल्ट के सहारे लटक गया, लेकिन ऊपर से गिरती भारी शटरिंग प्लेट उसके सिर पर आ गिरी, जिससे वह संतुलन खो बैठा और सीधे नीचे गिर गया.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

साथी मजदूरों और परियोजना से जुड़े कर्मियों ने तुरंत उसे उठाकर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे मजदूर वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले में पुलिस हर पहलू से जांच करेगी.

बिलासपुर: भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन परियोजना के तहत निर्माणाधीन पिलर पर काम कर रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा रविवार रात को हुआ, जब मजदूर पिलर से शटरिंग निकालने का कार्य कर रहा था. मृतक की पहचान रागीव (24) पुत्र शहीद निवासी नगला खुर्द, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

रागीव अपने अन्य दो साथियों के साथ 80 मीटर ऊंचे पिलर पर काम कर रहा था. सभी ने सुरक्षा के लिहाज से सेफ्टी बेल्ट भी लगा रखी थी. नीचे खड़ा उसका चचेरा भाई मोसिन मलिक सुरक्षा संकेत दे रहा था, लेकिन, जब शटरिंग के नट-बोल्ट खोले गए, तो अचानक शटरिंग प्लेटें तेज गति से नीचे गिरने लगीं. इस दौरान रागीव बेल्ट के सहारे लटक गया, लेकिन ऊपर से गिरती भारी शटरिंग प्लेट उसके सिर पर आ गिरी, जिससे वह संतुलन खो बैठा और सीधे नीचे गिर गया.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

साथी मजदूरों और परियोजना से जुड़े कर्मियों ने तुरंत उसे उठाकर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे मजदूर वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले में पुलिस हर पहलू से जांच करेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लैंडिंग के दौरान चूका डिप्टी सीएम का विमान, रनवे से निकला बाहर, लगानी पड़ी इमरजेंसी ब्रेक

ये भी पढ़ें: 2026 तक हिमाचल बनेगा ग्रीन स्टेट! सुक्खू सरकार लेकर आई ये नई योनजाएं, हरियाली के साथ कमाई भी

ये भी पढ़ें:विमल नेगी मौत मामले में सीएम ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ, बोले- ED-CBI सब आपके हाथ में, किसी के घर भेज सकते हैं जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.