जींद: जिला कोर्ट में प्यादे के पद पर कार्यरत राजेश की संदिग्ध परिस्थितियों में पीजीआईएमएस रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें डीएसपी जितेंद्र राणा, सब इंस्पेक्टर नरेश, सुरेंद्र और बर्खास्त पुलिसकर्मी महाबीर पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृतक के परिजनों ने एसपी राजेश कुमार से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वीडियो बनाते समय ही बिगड़ी हालत : मामला गांव खरकरामजी निवासी राजेश का है, जो कोर्ट में प्यादा था. उसने बीते दिन सुसाइड की कोशिश की थी, हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल से पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई. वायरल वीडियो में राजेश ने पुलिसकर्मियों पर दस्तावेज मंगवाने और षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. वीडियो बनाते समय उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई.
2 बच्चों का बाप है मृतक : मृतक के भाई अशोक ने गांव के गणमान्य लोगों के साथ एसपी से मुलाकात की और आरोप लगाया कि डीएसपी सहित चार पुलिसकर्मियों और बर्खास्त कर्मी ने राजेश को आत्महत्या के लिए उकसाया. एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सदर थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. मृतक अपने पीछे बेटा और बेटी छोड़ गया है. डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें : प्रतिबंध के बावजूद नवरात्रि में जींद में खुल रही मीट की दुकानें, हिंदू संगठनों ने जताया रोष, कार्रवाई की मांग
इसे भी पढ़ें : जींद में पटवारी सस्पेंड, श्रम विभाग को मिली थी शिकायत, इस कारण गिरी गाज